संवाददाता अमित शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त
मंडी, 03 दिसम्बर। निदेशक, सूचना एवं जन सम्पर्क, राजीव कुमार, उप-निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय, मंडी कुमारी मंजुला, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय मंडी के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने सुन्दरनगर स्थित हिन्दी दैनिक समाचार पत्र दैनिक सवेरा के संवाददाता अमित शर्मा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
अमित शर्मा सरकाघाट के डबरोग गांव के रहने वाले थे।
सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस दुःख की घड़ी में परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की है तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है।

=============================

शहीद हवलदार नवल किशोर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई
मंडी, 03 दिसम्बर। मंडी जिला के सदर उपमंडल के जलौन गांव के निवासी हवलदार नवल किशोर का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव जालौन पहुंचाया गया, जहां पर उनका पूरे राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इस अवसर पर प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, मंडी डॉ0 मदन कुमार तथा सैन्य अधिकारियों सहित परिजनों एवं क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
हवलदार नवल किशोर जेएंडके राइफल में सेवारत थे तथा गत दिनों सियाचिन ग्लेशियर में राष्ट्र की सेवा करते हुए वे शहीद हो गए थे।

=================================

विद्युत उपभोक्ता 20 दिसम्बर तक करवाएं ई-केवाईसी
मंडी, 03 दिसम्बर। सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल मंडी-3 होशियार सिंह राणा ने आज यहां बताया कि विद्युत उपमंडल के तहत आने वाले सभी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं की आधार ई-केवाईसी करवाने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने उपमंडल के तहत आने वाले भ्यूली, पुरानी मंडी, खलियार, बिजनी, मैगल, टांडू, पाखरी, दं्रग, नगरोटा, रोपडू, नसलोह, स्कोर, बाड़ी गुमाणु, तुंग तथा चौकी भलेड़ इत्यादि क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वह 20 दिसम्बर, 2024 तक अपने विद्युत मीटरों की ई-केवाईसी करवाने में बिजली विभाग के कर्मचारियों का सहयोग करें।
इसके अलावा सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल मंडी-1 नरेश ठाकुर ने भी सूचित किया है कि उपमंडल के अंतर्गत आने वाले होटलों तथा घरेलू उपभोक्ताओं की घर-घर जाकर आधार ई-केवाईसी करवाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
उन्होंने बताया कि जिन विद्युत उपभोक्ताओं की अभी तक आधार ई-केवाईसी नहीं हुई है, वे उपभोक्ता अपनी ई-केवाईसी विद्युत उपमंडल-एक के कार्यालय तथा कनिष्ठ अभियंता अनुभागों मंगवाई, सेरी, जेल रोड़, समखेतर में अपनी विद्युत बिल की कापी और आधार कार्ड साथ ले जाकर शीघ्रातिशीघ्र यह कार्य करवा लें।