गणतंत्र दिवस पर उत्सवी रंगों में सजेगा ऊना
उपायुक्त ने लिया समारोह की तैयारियों का जायजा
उपमुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि
ऊना, 21 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऊना उत्सवी रंगों में सजा नजर आएगा। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को विशेष गरिमामय और यादगार बनाने के लिए शहर को खास सजावट से संवारा जा रहा है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र स्कूल ऊना के परिसर में आयोजित होने जा रहे इस समारोह के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री होंगे। इस खास मौके पर ऊना शहर तिरंगे गुब्बारों, जगमगाती झालरों और आकर्षक लाइटिंग से रोशन होगा। समारोह में झांकियां, विकास प्रदर्शनी, परेड और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण होंगे।
*उपायुक्त ने की तैयारियों की समीक्षा
उपायुक्त जतिन लाल ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने आयोजन को सुव्यवस्थित और भव्य बनाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व होने के साथ ही हमारी संस्कृति, एकता और प्रगति की झलक प्रस्तुत करने का भी अवसर है। उन्होंने सभी विभागों और संस्थानों को सक्रिय सहयोग की अपील की और निर्देश दिया कि सभी विभाग प्रमुख अपने स्टाफ के साथ कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले के नागरिकों से भी बड़ी संख्या में समारोह में भाग लेने का आह्वान किया है।
*ये है मुख्य कार्यक्रम का विवरण
उपायुक्त ने बताया कि उपमुख्यमंत्री 26 जनवरी को सुबह 10.40 बजे एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद, 10.55 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र स्कूल ऊना के परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण करेंगे। वे मार्च पास्ट की सलामी लेंगे और जिला वासियों को संबोधित करेंगे।
*विशेष सजावट और आकर्षक झलकियां
इस अवसर पर ऊना शहर को तिरंगे रंग की सजावट, गुब्बारों और रोशनी की झालरों से सुसज्जित किया जाएगा। मिनी सचिवालय, रामपुर पुल और जिला मुख्यालय के अन्य प्रमुख स्थलों पर विशेष लाइटिंग की जाएगी। साथ ही, औद्योगिक परिसरों में भी खास सजावट की जाएगी।
समारोह में जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों और सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके अलावा, प्रदेश सरकार की योजनाओं पर आधारित झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी। इनमें मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना, राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना, स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा से संबंधित योजनाओं पर आधारित झांकियां होंगी। स्कूल परिसर में एक विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें विभागों की उपलब्धियां और योजनाएं प्रदर्शित होंगी। स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं अपने उत्पादों के स्टॉल भी लगाएंगी। यदि मौसम खराब होता है, तो समारोह को टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा, सहायक आयुक्त वरिंद्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के आला अधिकारी उपस्थित रहे।
========================================
22 जनवरी को होने वाला वाहन पासिंग व ड्राइविंग टैस्ट रद्द
ऊना 21 जनवरी: क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ऊना अशोक कुमार ने जानकारी दी है कि 22 जनवरी को होने वाले वाहन पासिंग व ड्राइविंग टैस्ट को प्रशासकीय कारणों से रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी तिथि जैसी ही निर्धारित होगी सूचित कर दिया जाएगा।
====================================
आईटीआई इलैक्ट्रिक व वैल्डर के साक्षात्कार 23 जनवरी को
ऊना 21 जनवरी: ज़िला रोज़गार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने जानकारी दी है कि एनजीजी पावर टैक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, झूलन माजरा, पोलियांबीत, ऊना द्वारा 25 विभिन्न पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन 23 जनवरी प्रातः 10 बजे को झूलन माजरा में कंपनी कैंपस में किया जा रहा है। ये सभी पद परूषों के लिए अधिसूचित हैं। इनमें 5 पद आईटीआई इलैक्ट्रिकल, 5 पद आईटीआई वैल्डर तथा 10 पद अकुशल सहायक के अधिसूचित हैं। वैल्डर व इलैक्ट्रिकल के पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए जबकि शैक्षणिक योग्यता जमा दो उत्तीर्ण के साथ-साथ आईटीआई इलैक्ट्रिकल व वैल्डर का डिप्लोमा होना अनिवार्य है। इसके लिए वेतनमान 12 हजार से 50 हजार तय किया गया है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने योग्यता प्रमाण-पत्र, जन्म तिथि, रोज़गार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड के साथ अपने दो नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी व अनुभव प्रमाण पत्र सहित इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9816959764 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
========================================
हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग में जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 5 पद सृजित
ऊना 21 जनवरी जिला रोज़गार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने जानकारी दी है कि हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 5 पदों के लिए बैच वाइज़ भर्ती का आयोजन किया जा रहा है जिसमे अनारक्षित वर्ग के 2 पद 2006 बैच तक, अनुसचित जाति (डब्लू.एफ.एफ.) वर्ग का 1 पद 31.12.2024 बैच तक व ई. डब्लू. एस. वर्ग के वर्ष 2020 बैच तक के 2 पदों को भरा जाएगा । उन्होंने बताया कि उपरोक्त श्रेणी के पात्र आवेदक जिन्होंने रोजगार कार्यालय ऊना में पंजीकरण नहीं करवाया है, वे रोजगार कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://eemis.hp.nic.in पर दिनांक 25.01.2025 से पहले पंजीकरण सुनिचित कर लें ।अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय ऊना में 01975226063 पर संपर्क कर सकते हैं ।