जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक आयोजित
बिलासपुर, 21 जनवरी: जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक आज उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की विस्तार से समीक्षा की गई और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा की गई।
उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में कमी दर्ज की गई है, जो विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय और प्रभावी कार्यवाही का परिणाम है। उन्होंने सभी विभागों को और अधिक सक्रियता के साथ कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है, और इसके लिए व्यापक स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं।
उपायुक्त ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आरटीओ और एसडीएम को निर्देश दिए कि वे स्कूल बसों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्कूल परिवहन सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि वे जिले में सभी ब्लैक स्पॉट्स की पहचान करें और उन्हें तुरंत सुधारें। उन्होंने एनएचएआई से भी इन ब्लैक स्पॉट्स की प्रगति रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि ब्लाइंड मोड पर मिरर लगाए जाएं ताकि वाहन चालकों को बेहतर दृश्यता मिल सके।
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर निगरानी रखने के लिए कैमरे लगाए गए हैं। कहा कि आवश्यक स्थानों पर अतिरिक्त कैमरे लगाए जाएंगे ताकि सड़कों पर यातायात नियंत्रण में सुधार हो।
राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटनाओं की स्थिति में तुरंत सहायता प्रदान करने के लिए एंबुलेंस तैनात करने के प्रयास किए जाएंगे। यह कदम आपात स्थिति में तेजी से मदद सुनिश्चित करेगा।
उपायुक्त ने कहा कि सड़क पर जरूरतमंदों की सहायता करने वाले "गुड सेमेरिटन" को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसका उद्देश्य अन्य लोगों को प्रेरित करना और समाज में सकारात्मकता को बढ़ावा देना है।
उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
उपायुक्त ने सभी विभागों को आपसी तालमेल से कार्य करने और सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की।
बैठक में एसडीएम , लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
====================================
एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस परियोजना के तहत समीक्षा बैठक और कार्यशालाआयोजित
बिलासपुर, 21 जनवरी-क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश कौशल की अध्यक्षता में मंगलवार को एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस (iRAD) परियोजना के तहत एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक और कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देना, सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और संबंधित विभागों के बीच समन्वय को मजबूत करना है।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला के दौरान अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस परियोजना के विभिन्न पहलुओं और इसके तकनीकी उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मुद्रित सामग्री भी वितरित की गई।
उन्होंने अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए एकजुट होकर काम करने और समन्वित प्रयासों को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस परियोजना सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े डेटा के डिजिटलीकरण और विश्लेषण के लिए एक प्रभावी उपकरण है, जो दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान कर उन्हें रोकने में मददगार साबित हो सकती है।
कार्यशाला में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। सभी विभागों से आपसी तालमेल के साथ काम करने और सड़क सुरक्षा को लेकर प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसमें प्रत्येक नागरिक, विभाग और संगठन की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस परियोजना के तहत उठाए जा रहे कदम सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
कार्यशाला में पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण , परिवहन विभाग और एचआरटीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।
===================================
गोविंद सागर झील में पर्यटन को बढ़ावा देने वाले उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक को ‘कहलुर गौरव अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित
बिलासपुर, 21 जनवरी। गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन और लाडली फाउंडेशन की बैठक बचत भवन में आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
कार्यक्रम में उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक को गोविंद सागर झील और कोल डैम को वॉटर स्पोर्ट्स के लिए नोटिफाइड करवाने, बांदला धार में पैराग्लाइडिंग अधिसूचना को सुचारू रूप से लागू करवाने और बिलासपुर को विश्व पर्यटन मानचित्र पर उभारने में उनके योगदान के लिए ‘कहलुर गौरव अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें हिमाचली टोपी और शॉल भी भेंट की गई।
उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि जिले में एडवेंचर और वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन हमेशा प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि भविष्य में हॉट बैलून, पैरामोटर, पैरासेलिंग जैसी गतिविधियों को भी सुचारू रूप से शुरू किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का संचालन गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सराज अख्तर ने की।
इस अवसर पर गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रधान सराज अख्तर, पंकज ठाकुर, शालु, शीला सिंह, विक्की ठाकुर, हिमाचल एडवेंचर वॉटर एंड ऐरो एलाइड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के राज्य महासचिव इशान अख्तर, नईम शेख, सत्यदेव शर्मा, श्यामलाल पंवार, नीलम सुद, रेखा बिष्ट, निर्मला राजपूत, हारून मोहम्मद, प्रीति भाटिया और शुभम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त ने पर्यटन और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सभी संगठनों के प्रयासों की सराहना की और प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।