पर्यावरण प्रश्नोत्तरी में मंडी जिले से अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाए: अपूर्व देवगन
मंडी, 25 अप्रैल । उपायुक्त मंडी, अपूर्व देवगन ने उप निदेशक उच्च शिक्षा को हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित की जा रही पर्यावरण प्रश्नोत्तरी में मंडी जिले से अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आज इस संबंध में आयोजित एक बैठक में उन्होंने कहा कि इस प्रश्नोत्तरी का उद्देश्य छात्रों को जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण और वैश्विक पर्यावरण नीतियों के बारे में जागरूक करना है। ।
उन्होंने बताया कि यह प्रश्नोत्तरी हिमाचल प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए है, जिन्हें एक टीम बनाकर यूडाईस कोड से http://hppcb.quize.in/user/register पर पंजीकरण करना होगा। प्रत्येक स्कूल से केवल एक प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी। पंजीकरण 22 अप्रैल से 4 मई तक निःशुल्क किया जा सकता है। यह प्रश्नोत्तरी 9 मई 2025 को ऑनलाइन आयोजित होगी और इसके परिणाम 20 मई 2025 को विश्व मधुमक्खी दिवस पर घोषित किए जाएंगे। फाइनल राउंड जून के पहले सप्ताह में शिमला में ऑफलाइन आयोजित होगा। प्रश्नोत्तरी में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जो 30 मिनट की अवधि में आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिता में पर्यावरण, प्रदूषण नियंत्रण, कानून और हिमाचल प्रदेश की पारिस्थितिकी से संबंधित प्रश्न रखे गए हैं।
उपायुक्त ने कहा कि यह आयोजन छात्रों को पर्यावरण के बारे में गहरी जानकारी प्राप्त करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा, साथ ही उन्हें प्रदूषण नियंत्रण, पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली और हिमाचल प्रदेश की पारिस्थितिकी के विषय में ज्ञान अर्जित करने का मौका मिलेगा।
बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विनय कुमार और उप निदेशक उच्च शिक्षा भी उपस्थित रहे।
==================
भाखली खड्ड में 5 हजार ट्राउट फिंगरलिंग्स का संग्रहण: नीतू सिंह
मंडी 25 अप्रैल। मंडी जिला के जंजैहली में आज भाखली खड्ड में 5000 ब्राउन ट्राउट फिंगरलिंग्स का सफलतापूर्वक संग्रहण किया गया। यह जानकारी सहायक निदेशक, मत्स्य मंडल मंडी नीतू सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि यह ब्राउन ट्राउट की फिंगरलिंग्स विभागीय ट्राउट फार्म बरोट में उत्पादित की गई है। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में ट्राउट एंग्लिंग पर्यटन को बढ़ावा देना तथा स्थानीय मछुआरों की आय को बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि जंजैहली क्षेत्र के 91 मछुआरों को अब तक मछली पकड़ने के लाइसेंस जारी किए जा चुके हैं तथा लगभग 80 मछुआरों का पंजीकरण नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किया जा चुका है।
इस अवसर जंजैहली पंचायत की प्रधान रक्षा कुमारी, मत्स्य अधिकारी ट्राउट फार्म जंजैहली नीलमणी ठाकुर, मत्स्य क्षेत्रीय सहायक विवेक ठाकुर व स्थानीय मछुआरे भी उपस्थित थे।
========================================
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ऋण योजनाओं के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित
मंडी, 25 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम मंडी द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु सुविधा योजना और उत्कर्ष योजना के अंतर्गत ऋण प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
जिला प्रबंधक हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कमल जीत ने बताया कि इन योजनाओं के अंतर्गत टैक्सी, छोटी बस, होटल/ढाबा, डेयरी, पशुपालन, लघु व्यवसाय आदि स्वरोजगार गतिविधियों के लिए 10 लाख रुपये से लेकर 50 लाख तक की लागत वाली परियोजनाओं हेतु आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध है। इसके लिए आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए और वह हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी हो तथा अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित हो। आवेदक किसी भी बैंक या अन्य वित्तीय संस्था का ऋण डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि सुविधा योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपये तक की लागत की परियोजना के लिए 8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर ऋण प्रदान किया जाता है। जबकि उत्कर्ष योजना में 50 लाख रुपये की लागत की परियोजना के लिए 9 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ऋण दिया जाता है। इन दोनों योजनाओं में परियोजना लागत का 10 प्रतिशत भाग निगम द्वारा सीमांत धन ऋण के रूप में, 80 प्रतिशत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा सावधि ऋण के रूप में तथा शेष 10 प्रतिशत भाग आवेदक द्वारा परियोजना में लगाया जाता है।
उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए आवेदक किसी भी कार्य दिवस पर निगम के कार्यालय में संपर्क कर सकता है।
====================================
पहलगाम आतंकवादी हमले में मृतक नागरिकों को दी गई श्रद्धांजलि
सभी सरकारी कार्यालयों में रखा गया दो मिनट का मौन
मंडी, 25 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मंडी जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में आज दो मिनट का मौन रखा गया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने अपने संदेश में कहा कि इस कायरतापूर्ण हमले में मारे गए नागरिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी इस दुःख की घड़ी में पूर्ण एकजुटता से उनके साथ खड़े हैं।