*‘मतदान हमारा अधिकार ही नहीं जिम्मेदारी भी’
*एकलव्य कला मंच के कलाकारों ने दिया मतदाता जागरूकता संदेश

ऊना, 2 अप्रैल। मतदान हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि जिम्मेदारी भी है। मजबूत लोकतंत्र के लिए हमें अपनी इस जिम्मेदारी को पूरे मन से निभाना है। पहली जून को घर से निकल कर मतदान करने जाना है। आईआरबीएन बनगढ़ के एकलव्य कला मंच के कलाकारों ने ऊना जिले में स्वीप के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला ऊना में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का यह संदेश दिया।
उन्होंने पहली अप्रैल 2024 को 18 साल की आयु पूरी कर चुके अथवा उससे अधिक के हर युवा से अपना वोट बनवाने तथा मतदान करके लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि 4 मई तक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया जा सकता है। इसके लिए संबंधित बूथ लेवल अधिकारी अथवा एसडीएम कार्यालय में संपर्क करें। चुनाव आयोग के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी मतदाता सूची में पंजीकरण किया जा सकता है।
कलाकारों ने गीत संगीत के जरिए ‘समय वोट को जरूर निकालें, यह जिम्मेदारी कभी न टालें, और भैया-बहना काका-काकी, कोई भी वोट रहे न बाकी, जैसे संदेश दिए।
इस दौरान जिला नोडल अधिकारी(स्वीप) नरेंद्र कुमार, ऊना विस क्षेत्र नोडल अधिकारी सुरेश शर्मा, नगर परिषद ऊना क्षेत्र के सभी बूथ लेवल अधिकारी व सुपरवाइज़र सहित अन्य उपस्थित रहे।
*ये है कार्यक्रमों का शेड्यूल
स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता के लिए कमांडेंट डॉ. आकृति शर्मा के निर्देशानुसार आईआरबीएन बनगढ़ के एकलव्य कला मंच के कलाकार ऊना उपमंडल के तहत 3 अप्रैल को ऊना कॉलेज तथा भड़ोलियां खुर्द, 4 को राम लीला मैदान भड़ोलियां कलां तथा सामुदायिक केंद्र बसदेहड़ा और 5 अप्रैल को रामलीला मैदान सनोली तथा सामुदायिक भवन संतोखगढ़ में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

*डीसी बोले...सब मिलकर मनाएं लोकतंत्र का उत्सव
वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी जतिन लाल ने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र का उत्सव मिलजुल कर मनाने और मतदान करके इसमें साझेदारी निभाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि देश के भविष्य के निर्माण में प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है। सभी मतदाता इसे लेकर अपनी जिम्मेदारी को निभाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
===================================
*ऊना जिले में 516 मतदान केंद्र, इनमें से 25 महिला कर्मी संचालित और 5 का जिम्मा संभालेंगे युवा

*जिले में बनेगा एक इको फ्रेंडली ग्रीन मतदान केंद्र

*51 क्रिटिकल मतदान केंद्रों समेत 302 पर वेब कास्टिंग प्रस्तावित

*जिले में अभी 4 लाख 28 हजार 589 मतदाता, 4 मई तक जारी रहेगा मतदाता पंजीकरण

ऊना, 2 अप्रैल। ऊना जिले में चुनावों को लेकर 516 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 25 मतदान केंद्र महिला कर्मी संचालित होंगे। इसके अलावा 5 मतदान केंद्रों का जिम्मा युवा कर्मी संभालेंगे। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त जतिन लाल ने दी। वे मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग द्वारा चुनावों के सुचारू निष्पादन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा के लिए शिमला से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ली गई बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ऊना जिला की संपूर्ण तैयारी तथा चुनावी प्रबंधों से अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि जिले में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 महिला कर्मी संचालित मतदान केंद्र होंगे। इस तरह जिले में कुल 25 महिला कर्मी संचालित मतदान केंद्र होंगे। इसके अलावा हर विधानसभा क्षेत्र में 1 मतदान केंद्र युवा कर्मी संचालित होगा। इस प्रकार जिले में कुल 5 मतदान केंद्र ऐसे होंगे जिनके संचालन का जिम्मा 30 साल से कम आयु के युवा कर्मी संभालेंगे। जिले में कुल 20 आदर्श मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जिनमें विधानसभा वार 4-4 आदर्श मतदान केंद्र होंगे।
इसके अलावा जिले मेें एक इको फ्रेंडली ग्रीन मतदान केंद्र स्थापित किया जाएगा।
*4 मई तक जारी रहेगा मतदाता पंजीकरण
बता दें, ऊना जिले में अभी 4 लाख 28 हजार 589 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 2 लाख 11 हजार 684 महिला मतदाता और 2 लाख 16 हजार 901 पुरुष मतदाता और 4 तीसरे लिंग के मतदाता हैं। अभी 4 मई तक मतदाता पंजीकरण जारी रहेगा। इसलिए मतदाताओं की संख्या में इजाफा संभव है।
*302 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग प्रस्तावित
जतिन लाल ने बताया कि जिले 516 से 302 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग प्रस्तावित है। इनमें जिले के सभी 51 क्रिटिकल मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग भी सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि ऊना जिले में लोकसभा और गगरेट तथा कुटलैहड़ में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं। मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए सभी जरूरी सुविधाएं का प्रबंध किया गया है।
*पीजी डिग्री कॉलेज ऊना में होगी मतगणना
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना के लिए पीजी डिग्री कॉलेज ऊना में व्यवस्था की गई है। लोकसभा की ईवीएम मतगणना के लिए विधानसभा वार 5 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त गगरेट और कुटलैहड़ के विधानसभा उपचुनाव के लिए भी अलग से 2 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने डीआईएसई सॉफ्टवेयर में चुनाव कर्मियों का डाटा दर्ज करने के कार्य को गति दी गई है। अब तक करीब 50 फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है। जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर एनआईसी सभागार में तहसीलदार निर्वाचन सुमन कपूर, नायब तहसीलदार निर्वाचन अजय शर्मा उपस्थित रहे।