चंडीगढ़, 19 अप्रैल। जननायक जनता पार्टी की हिसार लोकसभा से उम्मीदवार विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा है कि हिसार से वह पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरी है और यहां से जेजेपी विजय हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि हिसार की जनता ने साल 2014 में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को यहां से विजयी बनाकर लोकसभा में भेजा था और उन्हें पूरा भरोसा है कि इस बार हिसार की जनता जेजेपी प्रत्याशी को ही लोकसभा में भेजेगी। शुक्रवार को नैना चौटाला हिसार शहर के मतदाताओं से रूबरू थी।

नैना सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरीके से अलग-अलग धड़ों में बंटी हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आपसी फूट आज सबके सामने है और इसी के चलते हरियाणा में कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारने में देरी कर रही है। नैना चौटाला ने कहा कि कांग्रेस में अलग-अलग गुटों के दबाव के चलते कांग्रेस आलाकमान को बैठकों पर बैठकें करनी पड़ रही है। वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी का अपने कार्यकर्ताओं को दिया गया 400 पार के नारे का बुलबुला भी पूरी तरीके से फूट चुका है। नैना चौटाला के हिसार दौरे के दौरान यह बात खासा चर्चा का विषय रही कि हिसार लोकसभा क्षेत्र में किसी पार्टी द्वारा पहली बार किसी महिला प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा गया है। हिसार में विशेष कर महिला वर्ग में इस बात को लेकर खासा उत्साह दिखा और वह नैना चौटाला के जनसंपर्क अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है।