मणिमाजरा, 20 मई, 2024: महिला समागमों को शुरू करने के पीछे यही उद्देश्य है कि औरत ही समाज की धुरी है जिसके ईदर्गिद समाज चलता है। निरंकारी मिशन में भी महिलाओं का योगदान किसी से छिपा नहीं है। यह उद्गार डॉ विजय प्रभा जी प्रचारक चंडीगढ़ ने स्थानीय सन्त निरंकारी सत्संग भवन मणिमाजरा में आयोजित महिला समागम में कहे।
उन्होंने सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज जी का संदेश देते हुए कहा कि डॉ प्रभा जी ने कहा कि जिस प्रकार हम समाज में सेवाएं दे रहे है, वैसे ही मिशन का प्रचार करना है । इसके साथ साथ हमने अपने घरों को कैसे संवारना है, इस पर ध्यान देना है। क्योंकि हम दुनिया को, समाज को व आसपास को तभी संवार सकेंगे जब हमारा घर संवरा होगा।
हरदेव वाणी के शब्द में भी बाबा हरदेव सिंह जी समझा रहे हैं कि अगर रिश्तों में मजबूती होगी तो घर स्वर्ग बनेंगा। घर तभी स्वर्ग का स्वरूप बनता है जब समय के सत्गुरू से ब्रहमज्ञान प्राप्त होने के बाद हमारे स्वभाव व व्यवहार में तबदीली आ जाती है। जैसे जैसे जीवन में सत्संग, सेवा व सिमरन आता जाता है वैसे वैसे ही व्यवहार में भी परिवर्तन आने लग जाता है जिससे घर स्वर्ग का नक्शा बन जाता है।
इस अवसर पर मणिमाजरा ब्रांच के मुखी श्री अमरजीत सिंह जी ने डॉ विजय प्रभा जी और चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज ओ0 पी0 निरंकारी व चंडीगढ़ के संयोजक और सभी एरिया के मुखियों का आई महिलाओं व साध संगत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि घर व संगत में महिला की अहम भूमिका है। महिलाओं के योगदान के कारण ही परिवार में भक्ति प्रवाह निर्विघ्न चलता है।