मोहाली, 25.09.24- : इनर व्हील क्लब, मोहाली सिंफनी ने गुड टच और बैड टच की जानकारी देने के लिए एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन राजकीय प्राथमिक स्कूल, सोहाना, मोहाली में किया गया जिसमें पांचवी कक्षा के सभी छात्र-छात्राओं को इस विषय की जानकारी दी गई। इस अवसर पर क्लब की ऑडिटर सीमा मल्होत्रा ने कई सरल उदाहरण के माध्यम से बच्चों से संवाद किया और एक लघु चित्र के माध्यम से उन्हें सही गलत और अच्छा बुरा का अंतर समझा कर आत्मरक्षा के विषय में जागरूक किया जिससे बच्चों ने इस संवाद में रुचि लेते हुए शीघ्र ही प्रत्युत्तर भी दिए। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने बताया कि सीमा मल्होत्रा ने बच्चों को जो जानकारी प्रदान की है उससे उन्हें बहुत लाभ मिलेगा और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। इस अवसर पर क्लब की सेक्रेटरी संगीता अग्रवाल, जॉइंट सेक्रेटरी भावना पुरी और पूनम शर्मा भी उपस्थित रही।