चण्डीगढ़ 03.10.24-: श्री सनातन धर्म शक्ति दल मंदिर, सेक्टर 16 की मंदिर कमेटी के चुनाव निर्वाचन अधिकारी सुबीना बंसल की देखरेख में सम्पन्न हुए जिसमें उन्होंने पुरानी कमेटी को पहले भंग किया और फिर उसके बाद कमेटी के नए प्रधान की चुनाव प्रक्रिया को शुरू किया। इस बैठक में मंदिर के सदस्यों ने भाग लिया और वहां पर उपस्थित सभी सदस्यों ने एक तरफ वोटिंग करते हुए अंजना गुप्ता को दोबारा अध्यक्ष बनाया।
इस मौके पर फिर से नवनियुक्त मंदिर कमेटी के प्रधान अंजना गुप्ता ने उपस्थित सभी गणमान्य सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सनातन धर्म की बेहतरी के लिए जो भी उचित कार्य होंगे, उनको करने से पीछे नहीं हटूंगी ।
इस मौके पर विशेष रूप से सुधा गुप्ता, अनीता, अंजना, नेहा, रेनू रोहिल्ला, आरती, भविता, भारती, उपज गर्ग आशा अग्रवाल, कमलेश शर्मा ,शीतल हंस, पूनम , मीना कटोच, रूपाली, जया जैन, कमल भट्ट,श्वेता कटोच,सोमा, सुगंधा सप्रू ,सरवन कुमार, नीना चौहान, रूबी धनकर, पुनीता अरोड़ा, माया गुप्ता, अचला भल्ला, सुरेंदर ठाकुर, कमलेश शर्मा, चांद भयाना, अंजली शर्मा, नीतिका, देवी, मोनिका,नीतू,संगीता आदि सदस्य उपस्थित रहे।