अग्रोहा धाम में 10 नवंबर को विशाल वार्षिक मेला लगेगा जिसमें देश के कौने-कौने से लाखों लोग भाग लेंगे- बजरंग गर्ग
महाराजा अग्रसेन जी ने समाजवाद को बढ़ावा देते हुए गरीबों को ऊंचा उठाने का काम किया- बजरंग गर्ग
जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए अग्रोहा धाम में सहायता कोष का गठन किया जा रहा है- बजरंग गर्ग
अग्रोहा धाम में जरूरतमंद युवक-युवतियों की शादी के लिए ठहरने, खाने व फेरे आदि के साथ-साथ कन्या को 1.5 लाख रुपए का समान दिया जाएगा- बजरंग गर्ग
सरकार द्वारा अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोड़ने की घोषणा करने के बावजूद रेलवे लाइन से ना जोड़ने से देश के वैश्य समाज में बड़ी भारी नाराजगी है- बजरंग गर्ग
सरकार ने टिलें की खुदाई करने के लिए बजट पास करने के बावजूद आज तक कोई भी काम शुरू ना करने से वैश्य समाज अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है- बजरंग गर्ग
सरकार के अपने वादे के अनुसार अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोड़ने व टिलें की खुदाई का काम शुरू करना चाहिए- बजरंग गर्ग
हिसार, 07.10.24-- अग्रवाल समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती व अग्रवाल सम्मेलन में अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। जिसमें भारी संख्या में अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि परिवार सहित मौजूद थे। सम्मेलन में अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने समाजवाद को बढ़ावा देते हुए गरीबों को ऊंचा उठाने का काम किया। महाराजा अग्रसेन जी की नगरी में जो भी गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति आता था उसको हर एक घर से एक ईंट व एक मुद्रा का नियम लागू किया ताकि गरीब व्यक्ति ईंट से रहने के लिए अपना मकान बना सके और मुद्रा से व्यापार करके अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। बजरंग गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों पर चलकर जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए अग्रोहा धाम में सहायता कोष का गठन किया जा रहा है। अग्रोहा धाम में जरूरतमंद युवक-युवतियों की शादी के लिए ठहरने, खाने व फेरे आदि की सभी व्यवस्था फ्री करने के साथ-साथ कन्या को 1.5 लाख रुपए का समान दिया जाएगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम देश का पांचवा धाम है जिसके साथ देश की जनता की आस्था जुडी हुई है। केंद्र सरकार द्वारा अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोड़ने की घोषणा करने के बावजूद रेलवे लाइन से ना जोड़ने से देश के वैश्य समाज में बड़ी भारी नाराजगी है और अग्रोहा धाम का टिला जो 125 एकड़ में है सरकार ने टिलें की खुदाई करने के लिए बजट पास करने के बावजूद आज तक कोई भी काम शुरू ना करने से वैश्य समाज अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। सरकार को अपने वादे के अनुसार अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोड़ने व टिलें की खुदाई का काम शुरू करना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 10 नवंबर को विशाल वार्षिक मेला लगेगा। जिसमें देश के कौने-कौने से लाखों लोग भाग लेंगे। बजरंग गर्ग ने अग्रोहा धाम वैश्य समाज चिका मंडी का प्रधान हंसराज गर्ग व प्रदेश सचिव राज कुमार जखोली को बनाया गया।