CHANDIGARH,07.10.24-आज लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ के अध्यक्ष श्री अवि भसीन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस स्टेशन 31 के नए नियुक्त एस.एच.ओ. श्री राजीव कुमार का स्वागत किया। इस प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न औद्योगिक संगठनों के अध्यक्ष और प्रमुख सदस्य शामिल थे। लघु उद्योग भारती, जो औद्योगिक क्षेत्र की छत्रछाया संस्था है, ने इस अवसर पर नए एस.एच.ओ. को उनके नए पदभार के लिए बधाई दी और क्षेत्र के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
बैठक में पुलिस और उद्योगपतियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर विशेष जोर दिया गया। प्रतिनिधिमंडल ने सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की, लेकिन औद्योगिक क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा को और सुदृढ़ करने पर चर्चा की, जिससे 100 प्रतिशत सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित हो सके।
प्रतिनिधिमंडल में निम्नलिखित प्रमुख सदस्य शामिल थे:
* श्री सुनील खेतरपाल, राज्य संयोजक, बीजेपी औद्योगिक प्रकोष्ठ
* श्री मनीष निगम, महासचिव, लघु उद्योग भारती
* श्री परमोद शर्मा, संयोजक, हलोमाजरा औद्योगिक प्रकोष्ठ
* श्री देवी दयाल शर्मा : मेम्बर लघु उद्योग भारती
* श्री जरनैल सिंह, अध्यक्ष, इंडस्ट्रियल शेड वेलफेयर एसोसिएशन
* श्री अरुण शर्मा, संगठन सचिव, लघु उद्योग भारती चंडीगढ़
प्रतिनिधिमंडल ने एस.एच.ओ. को औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।