चण्डीगढ़, 12 10.24- : महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन, दरिया के आर्ट एंड क्राफ्ट की टीचर्स के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए रावण के पुतले बनाए। एक तरफ यहां सीनियर स्टूडेंट्स रावण का बड़ा पुतला बनाने में लगे हुए हैं। वहीं जूनियर क्लासेज के विद्यार्थियों ने रावण के पुतले बनाकर अपनी कला दिखाई। स्कूल की वाइस प्रिंसिपल अंजू मोदगिल ने बताया कि पर्व हमें बेहतर जीवन जीने की राह दिखाते हैं। यह हमारी संस्कृति से जुड़े हुए हैं। दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत है। हमें उनसे सीख लेनी चाहिए। हमें सद्मार्ग पर गमन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को इसके माध्यम से अपनी महान संस्कृति से जोड़ना भी है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों की कला की प्रशंसा की और दशहरे की शुभकामनाएं दीं।
THE EVENT HAD BEEN ACCOMPLISHED SUCCESSFULY ACCORDING TO THE INSPIRATION AND GUIDANCE OF SCHOOL PRINCIPAL DR VINOD SHARMA