अग्रोहा धाम में 10 नवंबर मेले में मुख्य कार्यक्रम सम्मेलन, संस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या 12:00 बजे होगा- बजरंग गर्ग

हिसार के साथ-साथ हर जिलों में 10 नवंबर को अग्रोहा धाम मेले में आने वाले भक्तों के लिए फ्री बस सेवा का प्रबंध किया गया है- बजरंग गर्ग

अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी की धर्म नगरी है जिसकी पूरे देश में अलग पहचान है- बजरंग गर्ग

अग्रोहा धाम की तरफ से 10 एकड़ में करोड़ों रुपए की लागत से महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर इंटरनेशनल स्कूल बनाया जाएगा- बजरंग गर्ग

हिसार, 05.11.24-- वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में अग्रोहा धाम में 10 नवंबर को लगने वाले वार्षिक मेले की तैयारियों पर विचार किया गया।

वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थिति समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम 10 नवंबर मेले में मुख्य कार्यक्रम सम्मेलन, संस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या 12:00 बजे होगा। जिसमें महामंडलेश्वर कुमार स्वामी जी, भजन सम्राट कन्हैया मित्तल, महाभारत के युधिष्ठिर गजेंद्र चौहान, एक्सेल ग्रुप के अध्यक्ष डॉक्टर सुभाष चंद्रा, हिसार विधायक सावित्री जिंदल, पंजाब के कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र गोयल के साथ-साथ अनेकों प्रमुख उद्योगपति व प्रसिद्ध कलाकार भाग लेंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि मेले में देश के कौने-कौने से भारी संख्या में लोग परिवार सहित भाग लेंगे। मेले में समाज की तरफ से ठहरने, खाने, मंदिरों के दर्शन, पार्किंग, जूताघर, जलपान आदि की व्यवस्था के साथ-साथ फ्री मेडिकल कैंप व सभी प्रकार के खून टेस्टिंग व आंखों की टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है। टेस्टिंग के बाद जरूरतमंद मरीजों को आंखों का ऑपरेशन व ईलाज भी किया जाएगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि मंदिर में छप्पन भोग व 51 सवामणि लगाने के बाद प्रातः 10:00 बजे से ही भंडारा चालू होगा और खाने के चार भव्य पंडाल इस बार लगाए गए हैं। प्रातः 7:00 बजे से फ्री चाय-पानी की व्यवस्था का प्रबंध किया गया है। बजरंग गर्ग ने कहा कि हिसार के साथ-साथ हर जिलों में 10 नवंबर को अग्रोहा धाम मेले में आने वाले भक्तों के लिए बस सेवा का प्रबंध किया गया है।

श्री गर्ग ने कहा कि अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी की धर्म नगरी है जिसकी पूरे देश में अलग पहचान है और देश की जनता की आस्था अग्रोहा धाम से जुड़ी हुई है। देश के कौने-कौने से हर रोज हजारों लोग अग्रोहा धाम में दर्शन के लिए आते हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम की तरफ से 10 एकड़ में करोड़ों रुपए की लागत से महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर इंटरनेशनल स्कूल बनाया जाएगा। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ महान पुरुष व देश भक्तों की जीवनी की जानकारी दी जाएगी ताकि बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करके महान पुरुषों के आदर्शों पर चलकर ज्यादा से ज्यादा राष्ट्र व जनता की सेवा में अपना योगदान दे सके।

इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के जिला प्रधान एनके गोयल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन गर्ग, शहरी युवा प्रधान अनिल सिंगला अभिमन्यु बंसल, श्याम मंडल प्रधान अनिल तनेजा व सुरेंद्र बागड़ी, अजय सिंगल, देवेंद्र गर्ग, अग्रोहा ब्लॉक युवा प्रधान रवि सिंगला, अजय गुप्ता, बजरंग गंगवा, रविंद्र जाशट, ओम प्रकाश गोदारा, इन्द्र नागपाल प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।