असंध, 07.11.24-भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के अंतर्गत असंध विधानसभा क्षेत्र में 60 हज़ार से अधिक प्राथमिक सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए दो चरणों में 30 नवंबर तक बूथ स्तर पर व्यापक महासंपर्क का सिलसिला चलेगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आयोजित मंडल स्तरीय सदस्यता अभियान कार्यशाला को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। असंध के विधायक योगेंद्र राणा इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यशाला की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राम अवतार जिंदल ने की।
प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चौहान ने बताया कि पार्टी ने प्रत्येक बूथ पर कम से कम ढाई सों प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए मंडल स्तर पर एक सदस्यता समिति और प्रतीक शक्ति केंद्र पर सदस्यता सहयोगी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित विधायक के नेतृत्व में असंध की तरक़्क़ी के लिए आज ही से सब लोग मिलकर परिश्रम करेंगे। अगर पार्टी की तीसरे कार्यकाल की सरकार कार्यकर्ताओं के मान सम्मान और प्रदेश के समान विकास को समर्पित होकर कार्य कर रही है। विधायक योगेंद्र राणा ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी सदस्यता अभियान में पूरी ताक़त झोंकने के लिए प्रेरित किया।राणा ने कहा कि वह अगले पाँच साल क्षेत्र के विकास के लिए पूरा समय और ऊर्जा लगाकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे पूर्व की सदस्यता प्रमुख के रूप में प्रदीप टाटा ने सदस्यता से जुड़े लक्ष्यों और तकनीकी पक्षों पर बात की। कार्यशाला को मंडल अध्यक्ष के अलावा वरिष्ठ नेता डॉ. बूटी राम, हरिकृष्ण अरोड़ा और सज्जन अत्री ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पार्टी के असंध मंडल के सभी पदाधिकारी,मोर्चों के पदाधिकारी और शक्ति केंद्र प्रमुख सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।