बीजेपी सरकार ने किसान को प्रताड़ित करने के लिए लाइन में खड़ा कर दिया है ताकि किसान अपने खेत में काम न कर सके: अभय सिंह चौटाला
November 08, 2024 08:12 PM
चंडीगढ़, 8 नवंबर। इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसान को प्रताड़ित करने के लिए लाइन में खड़ा कर दिया है ताकि किसान अपने खेत में काम न कर सके। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी विडंबना और क्या होगी कि अन्नदाता को जहां अपनी फसल बेचने के लिए लाइन में लगना पड़ता है वहीं फसल उगाने के लिए जरूरी खाद, बीज और दवाइयां लेने के लिए भी लाइन में लगना पड़ता है। बीजेपी सरकार किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सरकारी संरक्षण में लोग डीएपी का बैग ब्लैक में बेच रहे हैं और मुख्यमंत्री ब्यान दे रहे हैं कि डीएपी खाद की उपलब्धता में कोई कमी नहीं है। सच्चाई यह है कि सरकार ने आयात में कमी करके जानबूझकर डीएपी खाद की कमी बनाई है। पिछले वर्ष के मुकाबले केंद्रीय स्टॉक में 14 लाख टन यानि 45 प्रतिशत डीएपी खाद की कमी है इसलिए किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रहा है।अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यह हमारे प्रदेश का दुर्भाग्य है कि डीएपी खाद न मिलने पर किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। बड़े दुख की बात है कि कल ही उकलाना में एक किसान ने खाद न मिलने के कारण आत्महत्या कर ली। हलका बरोदा के गांव कोहला में बिना किसी मुआवजे के जबरदस्ती किसानों की जमीन पर तेल की पाइप लाइन बिछाई जा रही है उसका विरोध करने पर किसानों को लाठियों से पीटा गया। किसानों पर लगातार अत्याचार किए जा रहे हैं और बीजेपी सरकार जानबूझकर अंधी, गूंगी और बहरी बनी बैठी है। किसानों को खाद कम और पुलिस की लाठियां ज्यादा खानी पड़ रही हैं। प्रदेश का कोई जिला ऐसा नहीं बचा है जहां किसान बीजेपी सरकार की प्रताडऩा सहन न कर रहा हो।
For further display of news in English with photographs in JPG file on "indianewscalling.com"
CONTACT: M.M.Khanna, Web-Master cum Director
Location: 585, Shantivan Housing Coop Society,
Sector-48 A, Chandigarh-160047
Ph: 0172-4620585 , Mobiles: 09217737625 & 9877215655
Email: mmk.vvi@gmail.com & mmkhanna585@yahoo.com
Share this News/Article on Facebook Share this News/Article on Facebook