चण्डीगढ़, 10.11.24- : गढवाल सभा, चण्डीगढ़ ने आज उतराखंड राज्य की स्थापना के अवसर पर गढ़वाल भवन, सेक्टर 29 में रंगारंग कार्यक्रम एक शाम-गढ़ संगीत के नाम का आयोजन किया जिसमें स्थानीय लोक कलाकारों मीमांसा नेगी, विद्या शाह, आशु, ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी अनूप बमोला, क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी गिरवर जांगिड़ ने दीप प्रज्वलित करके आरम्भ किया। सभा के महासचिव बीरेंदर सिंह कंडारी ने बताया कि इस मौके पर उतराखंड की बेटी रितु बिष्ट, जिन्हें मेरिट के आधार पर गवर्नमेंट कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में प्रवेश मिला, को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम से पहले उतराखंड के शहीदों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मोन धारण किया गया और शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ उतराखंड की देव स्तुति “देणा हूँया खोली का गणेश देणा, हूँया मोरी का नारायण” से हुई। इसके पश्चात मीमांसा नेगी के “धना –धना रे” के गीत पर लोगों ने जमकर डांस किया। आशु और विद्या शाह के जुगल गीतों को लोगों ने खूब सराहा। इसके बाद गढ़वाल सभा के महिला प्रकोष्ठ ने गढ़वाल का मुख्य लोक गीत “थडया” जिसको पूनम, रेखा रावत, सरोज, धना रावत, गुड्डी सजवान, शोभा देवली, सुमेधा ने प्रस्तुत किया और लोगों ने खूब सराहा।