हिसार, 11.11.24-- अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने अग्रोहा धाम में आयोजित प्रभु कृपा दुख निवारण समागम में संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम में दर्शन करने से घर परिवार में खुशियां बनी रहती है और माता लक्ष्मी जी की विशेष कृपा उस पर रहती है और संतो के आशीर्वाद व उनके प्रवचन सुनने से मन को शांति मिलती है। बजरंग गर्ग ने कहा कि महामंडलेश्वर कुमार स्वामी जी का भारत देश ही नहीं पूरे विश्व में नाम है कुमार स्वामी जी द्वारा बताए गए मंत्र व देवी देवताओं की पूजा पाठ करने से हर कष्ट दूर होते हैं जबकि परमात्मा कन-कन में बसे है। हिंदू धर्म में मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। मानव सेवा से सभी देवी-देवता प्रसन्न होते हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में विशाल वार्षिक मेला ऐतिहासिक रहा। जिसमें लगभग 20 प्रदेशों से भक्तों ने भारी तादाद में भाग लिया। मेले का कार्यक्रम प्रातः 6:00 बजे से देर रात तक चलता रहा है। श्री गर्ग ने कहा कि इस वर्ष अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से ओर कई नई योजनाएं लागू की जाएगी और चल रहे विकास कार्य को जल्द पूरा किया जाएगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम की इकाइयों को देश के हर राज्यों में जल्द ही विस्तार किया जाएगा और देश के हर वैश्य समाज के व्यक्ति को अग्रोहा धाम से जोड़ने की हमारी योजना है ताकि वैश्य समाज पूरे देश में महाशक्ति के रूप में उभर कर पहले से ज्यादा राष्ट्र व जनता की सेवा में अपना योगदान दे सके। बजरंग गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज को सामाजिक व धार्मिक कार्यों के साथ-साथ राजनीतिक में हिस्सेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि वैश्य समाज व्यापार व उद्योगों के साथ-साथ राजनीतिक में भी पहले से ज्यादा मजबूत हो सके, इसलिए अग्रोहा धाम वैश्य समाज के युवाओं को आगे लाने का काम करेगा।