हमीरपुर 22 नवंबर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की शुक्रवार को यहां जिला परिषद के हॉल में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने की। बैठक में विभिन्न इनफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्टों और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अधिकारी एक टीम की तरह कार्य करते हैं और इनकी नियमित रूप से समीक्षा के लिए ही दिशा का गठन किया गया है। इन बैठकों में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ इनके क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक फीडबैक भी मिलता है। अधिकारियों के महत्वपूर्ण फीडबैक के बाद इन योजनाओं में कई बार जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव भी किए जाते हैं, जिससे इनका बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित होता है। इसलिए, अधिकारी बेझिझक अपना फीडबैक जरूर देते रहें।
नेशनल हाईवे के प्रोजेक्टों की समीक्षा के दौरान सांसद ने हमीरपुर-अवाहदेवी हाईवे के निर्माण की धीमी गति का कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने जिला हमीरपुर से गुजर रहे मटौर-शिमला हाईवे के पूरे स्ट्रैच को फोरलेन करने और हमीरपुर शहर के लिए नए बाईपास की डीपीआर के बारे में भी अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की।
उन्होंने कहा कि जमीन के रिकॉर्ड के डिजिटाइजेशन में तेजी लाई जानी चाहिए और डिजिटाइज्ड रिकॉर्ड का इस्तेमाल फसल बीमा तथा अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में भी किया जाना चाहिए। उन्होंने कृषि विभाग को किसान जागरुकता शिविरों की विस्तृत रिपोर्ट और कल्याण विभाग को दिव्यांगजनों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों की शाखाएं खोलने और अटल पेंशन, मुद्रा लोन तथा अन्य बैंकिंग स्कीमों के व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि एमपीलैड के तहत करवाए जा रहे विकास कार्यांे के बोर्ड अवश्य स्थापित करें तथा जो कार्य एक साल बाद भी शुरू नहीं हो पाए हैं, उनका पैसा वापस लें। इन कार्यों में अधिक से अधिक मनरेगा कनवर्जेंस सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से कोई भी गरीब पात्र परिवार नहीं छूटना चाहिए।
बैठक में मनरेगा, एनआरएलएम, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मेडिकल कालेज हमीरपुर, टीबी मुक्त अभियान, पीएमजीएसवाई, शहरी विकास की अम्रुत योजना, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, सिंचाई योजनाओं और कई अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई।
इस अवसर पर उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सांसद को आश्वस्त किया कि विभिन्न योजनाओं के संबंध में दिए गए निर्देशों एवं सुझावों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में विधायक इंद्र दत्त लखनपाल और आशीष शर्मा, एसपी भगत सिंह ठाकुर, एडीएम राहुल चौहान, अन्य अधिकारी तथा समिति के गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।