हरियाणा सरकार को बत्रा टूवाईज व गिफ्ट दुकान में आग लगने से जो लाखों रुपए का नुकसान हुआ उसकी भरपाई करें- बजरंग गर्ग
हरियाणा में किसी भी व्यापारी की दुकान में आग लगने व अप्रिय घटना होने पर सरकार को तुरंत मुआवजा देना चाहिए- बजरंग गर्ग
सरकार को व्यापारी के नुकसान की भरपाई करने के लिए हरियाणा में कानून बनना चाहिए- बजरंग गर्ग
हिसार, 02.12.24-- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने बत्रा टूवाईज व गिफ्ट भगत सिंह मार्केट दुकान में आग लगने से लगभग 20-25 लाख रुपए का नुकसान होने पर गंभीर चिंता प्रकट की और मौके पर पहुंचकर दुकान का निरक्षण किया। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार को दुकान में आग लगने से जो लाखों रुपए का नुकसान हुआ उसकी भरपाई करें। व्यापारी के पास सिर्फ परिवार का पालन पोषण करने के लिए दुकान ही एक की मध्यम है। दुकान में आग लगने से पूरी दुकान का सारा सामान जल कर राख हो गया है। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में किसी भी व्यापारी की दुकान में आग लगने व अप्रिय घटना होने पर सरकार को तुरंत मुआवजा देना चाहिए ताकि व्यापारी अपनी दुकान को तैयार करके अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। सरकार जब किसान की फसल खराब होने व अन्य वर्ग के नुकसान की भरपाई करती है तो सरकार को व्यापारी के नुकसान की भरपाई करने के लिए हरियाणा में कानून बनना चाहिए जबकि व्यापारी सरकार को करोड़ों रुपए का टैक्स देकर सरकार का खजाना भरने का काम करता है। ऐसे में सरकार का भी फर्ज बनता है कि वह व्यापारी व उद्योगपतियों की भी समय-समय पर मदद करें।इस अवसर पर संजय गुप्ता, जगविंदर सिंगल, विनोद गुप्ता, सिकंदर, नरेंद्र गोयल, वेद प्रकाश बत्रा, पुनीत असीजा, सचिन असीजा, काला भाई, प्रवीण कुमार, राजकुमार नारंग, निरंजन गोयल, सत्यवान कुमार, आदि व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।