रामचंद्र पठानिया ने नगरोटा गाजियां स्कूल के विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार
भोरंज 17 दिसंबर। कांगड़ा सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष रामचंद्र पठानिया ने मंगलवार को राजकीय उच्च विद्यालय नगरोटा गाजियां के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर शिक्षकों, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए रामचंद्र पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा के ढांचे में बहुत बड़े परिवर्तन ला रही है तथा शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष बल दे रही है। इससे सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी महंगे कॉनवेंट स्कूलों की तरह आधुनिक शिक्षा मिलेगी।
रामचंद्र पठानिया ने कहा कि ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं एक सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं और वह भी सरकारी स्कूलों में पढ़ने के बाद प्रदेश के सर्वोच्च पद पर पहुंचे हैं। उनकी वयोवृद्ध माता आज भी अपने गांव में खेती-बाड़ी करती हैं। यही कारण है कि मुख्यमंत्री आम लोगों की समस्याओं को बहुत ही बारीकी से समझते हैं और इनकी समस्याओं के निवारण तथा समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए बहुत ही सराहनीय योजनाएं आरंभ कर रहे हैं। रामचंद्र पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना, प्राकृतिक खेती से तैयार फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा, दूध के दामों में भारी वृद्धि जैसी कई अन्य योजनाएं आरंभ करके मुख्यमंत्री ने पूरे देश में एक अलग मिसाल पेश की है।
उन्होंने कहा कि विधायक सुरेश कुमार के निर्देशानुसार नगरोटा गाजियां स्कूल में 2 अतिरिक्त कमरों का निर्माण करवाया जाएगा। स्कूल में अन्य सुविधाओं के लिए भी धनराशि का प्रावधान किया जाएगा। रामचंद्र पठानिया ने विद्यार्थियों को अपनी ओर से 5100 रुपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
इससे पहले, मुख्यध्यापक रविंद्र सिंह पटियाल ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्राइमरी स्कूल की अध्यापिका ने सीमा देवी ने भी वार्षिक रिपोर्ट पेश की। जबकि, विद्यार्थियांे ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में कांग्रेस कमेटी भोरंज के मीडिया प्रभारी चंदन ठाकुर, महासचिव मुकेश बन्याल और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
============================================
सोलन-दिनांक 17.12.2024
ई-केवाईसी करवाएं उपभोक्ता
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन के अंतर्गत विद्युत उपमण्डल सोलन-1 के उपभोक्ताओं के विद्युत मीटर को ई-केवाईसी से लिंक करने की प्रक्रिया के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल सोलन के सहायक अधिशाषी अभियंता ने दी।
उन्होंने कहा कि 18 व 19 दिसम्बर, 2024 को पड़ग, तरनतारन, विनसम होटल, डढोग, ब्रुरी के उपभोक्ताओं के लिए हवाघर ब्रुरी, सलोगड़ा, मनसार, मेला ग्राउंड, बरड़ बस्ती, दाउंसी एवं आस-पास के क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए हवाघर सलोगड़ा तथा शिल्ली, दामकड़ी, फशकना बजड़ोल एवं आस-पास के क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए शिल्ली चौक में ई-केवाईसी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ता ई-केवाईसी करवाने के लिए बिजली बिल, आधार कार्ड तथा मोबाइल साथ लेकर आना होगा।
==================================
सोलन दिनांक 17.12.2024
150 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 21 व 23 दिसम्बर को
मैसर्ज़ एसआईएस लिमिटिड आर.टी.ए. बिलासपुर में सिक्योरिटी गार्ड व सिक्योरिटी सुपरवाईजर के 150 पदों पर भर्ती की जानी है। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी।
जगदीश कुमार ने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं तथा विशिष्ट शारीरिक मापदंउ ऊंचाई 168 सेमी, भार 56 किलोग्राम व आयु 19 से 39 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सिक्योरटी गार्ड व सिक्योरटी सुपरवाईजर के 100 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में 21 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 10.30 बजे आयोजित किए जाएंगे। शेष 50 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू उप रोज़गार कार्यालय अर्की में 23 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 10.30 बजे आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए आवेदक को कोई यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा।
ज़िला रोज़गार अधिकारी ने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. से प्राप्त कर सकते हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभाग के पोर्टल पर कैंडिडेट लॉग इन टैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी रजिस्ट्रेशन प्रोफाईल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पूर्व प्रत्येक आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-227242 तथा मोबाइल नम्बर 78768-26291 तथा 78328-91722 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
.0.