शिमला: 31.12.24 हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने प्रदेश तथा देश वासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। अपने बधाई सन्देश में पठानियां ने कहा कि नव वर्ष सभी के लिए खुशियों भरा आए और हम इस नववर्ष में अपने सपनों को साकार कर सकें ऐसी ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।
पठानियां ने कहा कि सभी हर नए वर्ष के आरम्भ में अपने लिए एक योजना बनाकर एक नया लक्ष्य स्थापित करते हैं और उस पर अपना ध्यान केन्द्रित कर उसे हासिल करने का प्रयास करते हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश तथा राष्ट्र हित में सभी को इसी तरह आगे बढ़ना चाहिए ताकि हम आने वाली पीढ़ी तथा अपने प्रदेश व देश को मजबुती प्रदान कर सकें।
उन्होने कहा कि नव वर्ष का प्रत्येक देश, प्रत्येक व्यक्ति के लिए बहुत अधिक महत्व होता है। नववर्ष हमें नया कार्य करने की प्रेरणा देता है यह हमें नए उत्साह और हर्षोल्लास से जीवन व्यतीत करने की ऊर्जा प्रदान करता है। नववर्ष में हम पिछले वर्ष की गई गलतियों से सीखते हैं और फिर नया संकल्प लेकर पूरी ऊर्जा से उस कार्य को पूरा करने में जुट जाते हैं जिससे हमें सफलता प्राप्त होती है। यह त्यौहार की तरह ही है जो हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करता है जिसके कारण हमारे जीवन में नववर्ष का और अधिक महत्व बढ़ जाता है।
पठानियां ने कहा कि यह हमारे जीवन को नए आयाम प्रदान करता है। हमें प्रतिवर्ष नए साल का स्वागत नई ऊर्जा और उत्साह से करना चाहिए जिससे हमारा जीवन और भी अच्छा हो जाए।
इस अवसर पर विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने भी देश तथा प्रदेश वासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
(हरदयाल भारद्वाज)
संयुक्त निदेशक,
लोक सम्पर्क एवं प्रोटोकॉल,
हि0प्र0 विधान सभा।