*ऊना में स्कूलों के समय में बदलाव*
ऊना, 3 जनवरी: भीषण ठंड के कारण ऊना जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों (प्रारंभिक, प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक) के समय में बदलाव किया गया है। उपायुक्त जतिन लाल द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, अब स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे।
यह आदेश 4 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक प्रभावी रहेगा। यह निर्णय छात्रों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पढ़ाई के समय की भरपाई के लिए प्रार्थना सभा और अवकाश का समय कम करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अतिरिक्त, उपायुक्त ने एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक को स्कूलों के समय के अनुसार बसों का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि छात्रों और शिक्षकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
===================================
स्वास्थ्य विभाग में भरे जाएंगे स्टाफ नर्स के 28 पद
ऊना, 3 जनवरी। निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हिमाचल प्रदेश द्वारा स्टाफ नर्स के 28 पद बैच आधार पर भरें जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि स्टाफ नर्स के पदों हेतू अनारक्षित वर्ग में 12 पद दिसम्बर 2010 बैच तक, अनारक्षित वर्ग की ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 3 पद दिसम्बर 2012 बैच तक, एससी श्रेणी में 4 पद जून 2011 बैच तक, एससी की बीपीएल श्रेणी में 1 पद दिसम्बर 2016 बैच तक, एससी की डब्ल्यूएफएफ श्रेणी में 1 पद दिसम्बर 2017 बैच, ओबीसी श्रेणी में 5 पद दिसम्बर 2012 बैच, ओबीसी की बीपीएल श्रेणी में 1 पद दिसम्बर 2014 बैच तक और एसटी श्रेणी में 1 पद दिसम्बर 2015 बैच से भरे जाएंगे।उन्होंने बताया कि उपरोक्त बैच व श्रेणी से पात्र अभ्यर्थी जिन्होंने अपना नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं करवाया है वे 8 जनवरी से पहले अपना नाम संबंधित रोजगार कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://eemis.hp.nic.in पर दर्ज करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-226063 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
=======================================
सिस इंडिया लिमिटेड में भरे जाएंगे सुरक्षा गार्ड के 100 पद
ऊना, 3 जनवरी। मैसर्ज सिस इंडिया लिमिटेड, आरटीए बिलासपुर द्वारा पुरुष वर्ग में सिक्योरिटी गार्ड के 100 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए साक्षात्कार 7 जनवरी को प्रातः 10 बजे उप रोजगार कार्यालय बंगाणा में आयोजित किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण व अनुत्तीर्ण होनी चाहिए। आयु 19 से 40 वर्ष और वेतन 16 हजार 500 से 20 हजार रूपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। इसके अलावा ऊंचाई 168 सेंटीमीटर और वजन 54 से 95 किलोग्राम होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड नंबर, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ व मूल प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 85580-62252 पर सम्पर्क किया जा सकता है। साक्षात्कार में आने जाने का यात्रा भत्ता देय नही होगा।
=====================================
बड़ोह स्कूल के बच्चों ने सीखे आपदा प्रबंधन के टिप्स
धर्मशाला 03 जनवरी। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ोह के बच्चों को आपदा से निपटने के गुर भी सिखाए गए। इसमें करीब तीन सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह जानकारी एसडीआरएफ के डीएसपी सुनील राणा ने देते हुए बताया कि एसडीआरएफ की ओर से आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षण को लेकर विभिन्न स्कूलों में जागरूकता अभियान आरंभ किया गया है ताकि बच्चे आपदा प्रबंधन में दक्ष हो सकें। उन्होंने कहा कि फछात्रों को प्राथमिक चिकित्सा, सीपीआरए खोज एवं बचाव, पट्टी बांधने की तकनीक, रस्सी में गांठ लगाना तथा विविध बचाव तरीके और अग्निशमन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने कहा कि बच्चों को आपदा प्रबंधन की जानकारी होना अत्यंत जरूरी है ताकि वे अपने अपने क्षेत्रों के आपदा प्रबंधन में सक्रिय भूमिका निभा सकें। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण बच्चों में जिम्मेदारी की भावना, लचीलापन और आपात स्थिति के दौरान निर्णायक रूप से कार्य करने की क्षमता को बढ़ावा देकर उन्हें सशक्त बनाता है।
उन्होंने कहा कि पिछली शताब्दी में वैश्विक स्तर पर प्राकृतिक आपदाओं में दस गुना वृद्धि हुई है और वे किसी भी स्थान पर, किसी भी समय हमला कर सकती हैं। हालांकि, ठोस आपदा प्रबंधन वाले स्कूल जीवन बचा सकते हैं, नुकसान को कम कर सकते हैं और कम समय में सामान्य संचालन पर लौट सकते हैं।
=====================================
सोलन दिनांक 03.01.2025
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना-2024 के तहत इंटर्नशिप के लिए आवेदन
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना-2024 के तहत युवाओं के लिए विभिन्न कंपनियों में इंटर्नशिप करने का अवसर है। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी।
जगदीश कुमार ने कहा कि इस योजना के तहत युवाओं को टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि इस योजना में इंटर्नशिप करने के दौरान उम्मीदवार को 12 महीने तक प्रत्येक माह 5000 रुपए दिए जाने का प्रावधान भी है। उन्होंने कहा कि इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता दसवीं के साथ-साथ आई.टी.आई. का प्रमाण पत्र, पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा या फिर बी.ए., बी.एस.सी., बी.कॉम, बीसीए, बीबीए या बी.र्फामा जैसी डिग्री होना अनिवार्य है। इच्छुक उम्मीदवार की आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस योजना में ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम में नामांकित उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार वेवसाइट pminternship.mca.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए आवेदक कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-227242 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
=====================================
आरसेटी ने समराला की महिलाओं को सिखाई मशरूम की खेती
बैंक-सखियों के लिए भी आरंभ हुआ छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
हमीरपुर 3 जनवरी। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा हमीरपुर के निकटवर्ती गांव समराला की महिलाओं के लिए आयोजित दस दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को संपन्न हो गया। इस शिविर में गांव की 35 महिलाओं ने मशरूम की खेती का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
शिविर के समापन अवसर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) की परियोजना अधिकारी अस्मिता ठाकुर मुख्य अतिथि और जिला अग्रणी प्रबंधक टशी नमग्याल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रतिभागी महिलाओं को संबोधित करते हुए अस्मिता ठाकुर ने कहा कि आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाएं व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से अपना उद्यम स्थापित कर सकती हैं। घर में ही मशरूम का प्लांट लगाकर वे अच्छी आय अर्जित कर सकती हैं। उन्होंने कहा मशरूम के उत्पादन, विपणन और प्रसंस्करण की प्रक्रिया में कई महिलाओं को घर में ही अच्छा रोजगार मिल सकता है। आरसेटी के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना करते हुए अस्मिता ठाकुर ने कहा कि ये प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो रहे हैं।
जिला अग्रणी प्रबंधक टशी नमग्याल ने भी महिलाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि महिलाएं बैंकों की ऋण योजनाओं और विभिन्न विभागों की सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठाकर अपने उद्यम लगा सकती हैं। उन्होंने महिलाओं को विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ डिजिटल बैंकिंग की प्रक्रियाओं से भी अवगत करवाया और डिजिटल ठगों से सावधान रहने की अपील की।
मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि ने आरसेटी के परिसर में बैंक-सखियों के लिए 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ भी किया।
इससे पहले, आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा संस्थान की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। इस अवसर पर वित्तीय साक्षरता सलाहकार जीसी भट्टी, प्रशिक्षण शिविरों के मूल्यांकनकर्ता सोमदत्त शर्मा और देवीराम, आरसेटी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
======================================
भोरंज में धूमधाम से मनाई जाएगी लोहड़ी और गणतंत्र दिवस
भोरंज 3 जनवरी। लोहड़ी के उपलक्ष्य पर इस बार भोरंज के मिनी सचिवालय परिसर में विशेष आयोजन किया जाएगा और इस पर्व को उपमंडल स्तर पर धूमधाम से मनाने की परंपरा शुरू की जाएगी। इसके अलावा 26 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज के परिसर में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह भी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। एसडीएम शशिपाल शर्मा ने शुक्रवार को यहां मिनी सचिवालय में उपमंडल स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक करके दोनों कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की।
उन्होंने कहा कि उत्सव और त्यौहार हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग हैं। ये आपसी भाईचारे एवं सौहार्द को बढ़ावा देते हैं और आम जनजीवन की व्यस्तताओं के बीच एक-दूसरे के साथ मिलने-जुलने तथा मनोरंजन के अवसर भी प्रदान करते हैं। इससे हमारी समृद्ध संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्द्धन होता है तथा नई पीढ़ी भी इस संस्कृति से परिचित होती है।
एसडीएम ने कहा कि भोरंज उपमंडल में कोई बड़ा मेला या उत्सव आयोजित नहीं किया जाता है। इसलिए, लोहड़ी के उपलक्ष्य पर 13 जनवरी की शाम को मिनी सचिवालय के परिसर में यह पर्व मनाया जाएगा, जिसमें इस पर्व से संबंधित सभी परंपराओं का निर्वहन किया जाएगा तथा इसमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की चर्चा करते हुए एसडीएम ने बताया कि यह समारोह 26 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज में आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रातः 11 बजे मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और परेड आयोजित की जाएगी। इस परेड में पुलिस, होमगार्ड्स, एनसीसी, एनएसएस और विभिन्न स्कूलों की टुकड़ियां मार्चपास्ट करेंगी। समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे। एसडीएम ने सभी संबंधित विभागों को इस समारोह के सफल आयोजन के लिए तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस समारोह में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा, नायब तहसीलदार पृथ्वी चंद, विभिन्न विभागों और बैंकों के अधिकारी तथा शिक्षण संस्थानों के अधिकारी भी उपस्थित थे।