*केंद्र सरकार द्वारा हमारी मांग पर हिसार- अग्रोहा- सिरसा 93 किलोमीटर रेलवे लाईन की मंजूरी देना सहरानीय कदम है- बजरंग गर्ग
*केंद्र सरकार ने अग्रोहा को रेलवे लाईन से जोड़ने के लिए 410 करोड़ रुपए मंजूर करना स्वागत योग्य है- बजरंग गर्ग
*केंद्र सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार अग्रोहा को तुरंत प्रभाव से रेलवे लाईन से जोड़ने का काम शुरु करना चाहिए- बजरंग गर्ग
*अग्रोहा धाम के वार्षिक मेले में तीन पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, सुरेश प्रभु, पीयूष गोयल द्वारा पहले भी कई बार अग्रोहा को रेलवे लाईन से जोड़ने की घोषणा कर चुके है- बजरंग गर्ग
हिसार, 04.02.25- - वैश्य समाज के प्रतिनिधियों एक मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में केंद्र सरकार द्वारा अग्रोहा को रेलवे लाईन से जोड़ने की मंजूरी देने पर खुशी जाहिर कि और अग्रोहा के विकास के लिए अगमी रूप रेखा तैयार की। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने समाज के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हमारी वर्षो पुरानी मांग पर हिसार- अग्रोहा- सिरसा 93 किलोमीटर रेलवे लाईन की मंजूरी देना सहरानीय कदम है। केंद्र सरकार ने अग्रोहा को रेलवे लाईन से जोड़ने के लिए 410 करोड़ रुपए मंजूर करना स्वागत योग्य है। बजरंग गर्ग ने केंद्र सरकार से अपील कि है कि वह अग्रोहा को रेलवे लाईन से जोड़ने का काम तुरंत प्रभाव से शुरु करे जबकि हिसार- अग्रोहा- सिरसा को रेलवे लाईन से जोड़ने की घोषणा अग्रोहा धाम के वार्षिक मेले में तीन पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री द्वारा की जा चुकी है पहले पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, सुरेश प्रभु, पीयूष गोयल द्वारा घोषणा की गयी है और पिछले वार्षिक बजट में भी अग्रोहा को रेलवे लाईन से जोड़ने को घोषणा हुई थी मगर किसी कारण हिसार- अग्रोहा- सिरसा रेलवे लाईन का काम शुरु नहीं हुआ। बजरंग गर्ग ने कहा कि हिसार व अग्रोहा को रेलवे लाईन से जोड़ने की बहुत ज्यादा जरूरत है क्योंकि हर रोज हजारों भक्त देश व प्रदेश के कौने-कौने से अग्रोहा धाम में दर्शन के लिए आते है और हर रोज लगभग 3000 मरीज अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ईलाज करवाने आते है जबकि देश के हर राज्यों से भक्त जन हिसार तक पूरी ट्रेन बुक करके 2-3 दिन अग्रोहा धाम दर्शन के लिए आते है। अग्रोहा के साथ-साथ हिसार- फतेहाबाद- सिरसा तीन जिलों के आने-जाने वाले यात्रियों को इसका बहुत भारी लाभ मिलेगा।इस अवसर पर ,ऋषि राज गर्ग, आनंद गोयल, पवन गर्ग, निरंजन गोयल हिसार,चूड़ियां राम गोयल टोहाना अनंत अग्रवाल बरवाला, रवि सिंगला, ईश्वर सेठ, संदीप कुमार अग्रोहा, अनिल अग्रवाल राजस्थान, नरेश गुप्ता पंजाब, रेनू अग्रवाल उत्तर प्रदेश, नितिन मंगल हैदराबाद, अनिल कुमार दिल्ली, अंकित अग्रवाल भोपाल, हरिराम उत्तराखंड आदि प्रतिनिधि ने अपने विचार रखें।