नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मंडी, 12 मार्च, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा जिला प्रशासन मंडी द्वारा आज राजकीय वल्लभ कॉलेज मंडी में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिस की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त मंडी रोहित राठौर ने की ।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नशा निवारण और उसके दुष्प्रभावों की रोकथाम के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं इस अभियान का उद्देश्य समाज में बढ़ते नशे की समस्या पर ध्यान आकर्षित करना और इसके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाना है।
उन्होंने कहा कि हम सभी को नशा उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए और हम सभी से आग्रह करते हैं कि इस अभियान में भाग लें और समाज को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि नशे के चंगुल से लोगों को निकालने के उद्देश्य से जिला मंडी में इस समय पांच नशा मुक्ति केंद्र कार्य कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि नशे की लत शरीर और मानसिक स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित करती है, जिससे हृदय रोग, लिवर डैमेज, मानसिक अवसाद और अन्य घातक बीमारियाँ हो सकती हैं।
कहा कि नशा न केवल व्यक्ति बल्कि उसके परिवार और पूरे समाज को प्रभावित करता है, जिससे घरेलू हिंसा, अपराध और सामाजिक अस्थिरता बढ़ती है।
ब्रह्मकुमारी संस्था की ओर बी के टीना, प्रधानाचार्य वल्लभ कॉलेज सरीना शर्मा ने भी नशा निवारण पर अपने विचार रखे, स्वास्थ्य विभाग से डॉ राजीव कुमार, रिसोर्स पर्सन पंकी सूद ने भी नशा निवारण पर अपने विचार साझा किए।
जिला कल्याण अधिकारी समीर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया व नशा निवारण के तहत विभाग द्वारा जिला में चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी दी।
इस मौके पर वल्लभ कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा नशा मुक्त अभियान पर आधारित भाषण , डांस, पेंटिग , एकल गीत,नाटक तथा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा कॉलेज के छात्रों को नशा न करने और अपने आस पास रहने वालों को नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक करने की शपथ भी दिलाई गई।
=====================================

उपभोक्ता 20 मार्च तक करें बिजली बिलों का भुगतान- नरेश ठाकुर

मंडी, 12 मार्च। हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के सहायक अभियन्ता विद्युत उप-मंडल संख्या-1 नरेश ठाकुर ने सभी उपभोक्ताओं से बिजली बिल समय पर अदा करने का आग्रह किया है।

उन्होंने विद्युत उप-मंडल संख्या-1, मंडी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों लोअर व अप्पर समखेतर, गोल पौड़ी, बालक रूपी, खत्री सभा, मोती बाज़ार, अस्पताल रोड, जोनल अस्पताल, गणपति रोड, पैलेस कॉलोनी, सैण मोहल्ला, सैण मट, ट्रेज़री ऑफिस, वेलफेयर ऑफिस, तुंगल कॉलोनी, टाउन हॉल, यूपी कॉलोनी, नेशनल स्ट्रीट, जेल रोड, त्वाम्बडा, पंजेठी, पैलेस, लोक निर्माण विभाग कार्यालय व कॉलोनी, टारना रोड, टारना हिल, परिधि गृह, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, सुहड़ा मुहल्ला, रवि नगर, नर्सिंग हॉस्टल, महाजन बाज़ार, उपायुक्त कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला न्यायालय परिसर, सेरी बाज़ार, चौबाटा बाजार, इंदिरा मार्किट, पोस्ट ऑफिस रोड, भूतनाथ बाजार, दरम्याना मोहल्ला, भगवाहन मोहल्ला, चंद्रलोक गली, बंगला मोहल्ला, जिमखाना, सरदार पटेल विश्वविद्यालय, पुलिस थाना पड्डल, रामनगर, पुलघराट, अप्पर व लोअर मंगवाईं, तहसील कार्यालय, विश्वकर्मा मंदिर, अप्पर व लोअर सन्यारड, थनेहडा मोहल्ला, महामृत्युंजय मंदिर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी आदि के सभी उपभोक्ताओं से निवेदन किया है कि वे अपने फरवरी माह के तक सभी लम्बित बिजली बिलों का भुगतान 20 मार्च, 2025 तक कर दें।

उन्होंने बताया कि ऐसे लगभग 417 बकायेदारों को इस उप-मंडल द्वारा नोटिस भी भेजे गए हैं। जिन उपभोक्ताओं के लम्बित बिजली बिलों का भुगतान तय समय में नहीं किया जायेगा, उनके बिजली के कनेक्शन (मीटर) बिना किसी अतिरिक्त पत्राचार/सूचना के काट दिए जाएंगे और ऐसे कनेक्शन दोबारा जोड़ने के लिए उपभोक्ताओं को 250/- रुपये प्रति कनेक्शन अतिरिक्त अदा करने पड़ेंगे।

ई. नरेश ठाकुर ने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे अपने लम्बित बिजली बिलों का भुगतान करना सुनिश्चित करें, ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की सुविधा मिल सके।

========================================

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चुनावी प्रक्रिया में सुधार हेतु बैठक आयोजित


मण्डी, 12 मार्च-निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम सदर मण्डी ओमकांत ठाकुर की अध्यक्षता में बुधवार कॅ 33- मण्डी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग मतदाता सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है।
मतदाता पंजीकरण, मतदाता जागरूकता और मतदान केंद्र से संबंधित प्रक्रिया पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में मतदाता सूची, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, मतदाता जागरूकता, डाक मत पत्र से वोट की सुविधा और मतदाता पहचान पत्र के बारे में चर्चा की गई। इसके साथ मतदान प्रक्रिया में व्यापक सुधार लाने, जिसमें मतदाता सूची और मतदान संचालन इत्यादि मुद्दे शामिल हैं, को लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव आमंत्रित किए गए। इस दौरान उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग मतदाताओं को घर से ही मतदान देने की सुविधा का सुझाव दिया। वर्तमान में चुनाव आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को घर से ही मतदान देने की सुविधा प्रदान की जा रही है। साथ ही यह सुझाव भी दिया गया कि गंभीर बीमारी से पीड़ित या चलने-फिरने में असमर्थ या गर्भवती महिला मतदाताओं को भी घर से ही मतदान देने की सुविधा दी जाए। इसके अलावा राजनैतिक दलों ने वोटर हैल्प लाईन ऐप में भी सुधार का सुझाव दिया।
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए इन सुझावों को उचित प्रक्रिया के माध्यम से चुनाव आयोग तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदान प्रक्रिया के दौरान राजनैतिक दलों की अहम भूमिका होती है, ऐसे में चुनाव आयोग ने चुनावी प्रक्रिया में सुधार लाने के लिए इस तरह की बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह उम्मीद व्यक्त की कि भविष्य में भी विभिन्न राजनैतिक दल चुनावी प्रक्रिया में सुधार लाने के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव देते रहेंगे।
======================================
चुनावी प्रक्रिया में सुधार हेतु विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित

नेर चौक, 10 मार्च - निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उप-मंडलाधिकारी बल्ह, स्मृतिका की अध्यक्षता में आज 34 बल्ह (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग मतदाता सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है। मतदाता पंजीकरण, मतदाता जागरूकता और मतदान केंद्र से संबंधित प्रक्रिया पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में मतदाता सूची, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, मतदाता जागरूकता, डाक मत पत्र से वोट की सुविधा और मतदाता पहचान पत्र के बारे में चर्चा की गई। इसके साथ मतदान प्रक्रिया में व्यापक सुधार लाने, जिसमें मतदाता सूची और मतदान संचालन इत्यादि मुद्दे शामिल हैं, को लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव आमंत्रित किए गए। इस दौरान उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग मतदाताओं को घर से ही मतदान देने की सुविधा का सुझाव दिया। वर्तमान में चुनाव आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को घर से ही मतदान देने की सुविधा प्रदान की जा रही है। साथ ही यह सुझाव भी दिया गया कि गंभीर बीमारी से पीड़ित या चलने-फिरने में असमर्थ मतदाताओं को भी घर से ही मतदान देने की सुविधा दी जाए। इसके अलावा, आवश्यक सेवा कार्यकर्ताओं, जैसे चिकित्सा कर्मचारी, अग्निशमन सेवा कर्मचारी और एचआरटीसी ड्राइवरों को भी डाक मत पत्र के माध्यम से वोट देने का अधिकार दिया जाए। वर्तमान में, उन्हें अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र में यात्रा करके वोट डालने की आवश्यकता होती है, जो असुविधाजनक है और उनके चुनावी भागीदारी को प्रभावित करता है।
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए इन सुझावों को उचित प्रक्रिया के माध्यम से चुनाव आयोग तक पहुंचाया जाएगा। बैठक का मुख्य उद्देश्य जहां चुनावी प्रक्रिया के दौरान मतदाता सूची को बेहतर बनाना है, वहीं मतदान संचालन प्रक्रिया में भी मतदाताओं की सुविधानुसार व्यापक सुधार सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदान प्रक्रिया के दौरान राजनैतिक दलों की अहम भूमिका होती है, ऐसे में चुनाव आयोग ने चुनावी प्रक्रिया में सुधार लाने के लिए इस तरह की बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह उम्मीद व्यक्त की कि भविष्य में भी विभिन्न राजनैतिक दल चुनावी प्रक्रिया में सुधार लाने के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव देते रहेंगे।
बैठक में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बल्ह, बिपन शर्मा, निर्वाचन कानूनगो पूनम वर्मा, भारतीय जनता पार्टी से कुलदीप, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से भूपेंद्र गुप्ता, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) से परस राम उपस्थित रहे।
=======================================

वर्ष 2025-26 की अग्निवीर भर्ती के लिए 12 मार्च से 10 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

मंडी, 12 मार्च। भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल डी.एस. सामन्त ने यहां बताया कि मंडी, कुल्लू, और लाहौल-स्पिति जिले के युवा 12 मार्च से 10 अप्रैल, 2025 तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी, क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, टेक्निकल ट्रेडमैन 8वीं और 10वीं पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म जमा (सबमिट) करने के लिए उम्मीदवार को www://joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर लॉगइन करके आवेदन करना होगा।

उन्होंने बताया कि अगर उम्मीदवारों को फॉर्म सबमिट करने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो उनकी सुविधा के लिए www://joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर एक वीडियो लिंक दिया गया है, जिसे देख कर वे आवेदन जमा करने की पूरी प्रक्रिया समझ सकते हैं।

========================

सोलन -दिनांक 12.03.2025

ज़िला सोलन में गोबर एवं कम्पोस्ट खरीद योजना आरम्भ

प्रदेश एवं सोलन ज़िला के किसानों एवं पशुपालकों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने और किसानों को उचित दर पर गोबर एवं कम्पोस्ट उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा गोबर एवं कम्पोस्ट की खरीद आरम्भ कर दी गई है। यह जानकारी कृषि विभाग सोलन के उप निदेशक देव राज कश्यप ने दी।
देव राज कश्यप ने कहा कि विभाग ने सोलन ज़िला के नालागढ़ से गोबर एवं कम्पोस्ट खरीद आरम्भ की है। अभी तक नालागढ़ के मंझोली में किसानों से 45 क्विंटल गोबर एवं कम्पोस्ट की खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि ज़िला के विभिन्न स्थानों पर किसानों से वृह्द स्तर पर गोबर एवं कम्पोस्ट की खरीद की जाएगी। यह खरीद 03 रुपए प्रति किलो की दर पर की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस योजना से किसानों की आय में आशातीत वृद्धि होगी तथा रयासन मुक्त सब्जियों व फलों के उपयोग से लोगों के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा फसलों में प्रयोग में लाए जाने वाले रसायन युक्त कीटनाशकों से भूमि की उर्वरा शक्ति, वायु संचरण व गुणवत्ता नष्ट हो रही है। इससे स्वास्थ्य पर भी वितरित प्रभाव पर रहा है। वृह्द स्तर पर गोबर खाद के उपयोग से जहां भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी वहीं लोगों को बेहतर कृषि उत्पाद प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि योजना के पूर्ण रूप से लागू होने पर कृषि आर्थिकी मज़बूत बनेगी और प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी प्राकृतिक खेती अभियान को गति मिलेगी।
उप निदेशक ने कहा कि कम्पोस्ट खरीद योजना का लाभ उठाने के लिए किसान कृषि विभाग के खण्ड स्तरीय कृषि अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं।

--