बीबीएमबी के पास सरप्लस भूमि का डाटा तैयार करें एसडीएम: डीसी
डैम से सिल्ट हटाने के लिए भी उचित कदम उठाने के दिए निर्देश
पौंग विस्थापितों के बच्चों को शिक्षा में मदद का भी तैयार होगा प्लान
धर्मशाला, 12 मार्च। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि बीबीएमबी को उपलब्ध करवाई गई जमीन उपयोग में नहीं लाई जा रही है उसका डाटा तैयार करने के निर्देश उपमंडलाधिकारियों को दिए गए हैं ताकि इस जमीन का सही उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।
बुधवार को पौंग डैम विस्थापित विकास निधि की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि पौंग डैम के आसपास के क्षेत्रों में पेयजल तथा सिंचाई की सुविधा के लिए भी स्कीम तैयार कर बीबीएमबी को प्रस्ताव भेजने के निर्देश आईपीएच विभाग के अधिकारियों को दिए गए इसके साथ ही पौंग डैम में सिल्ट को हटाने के लिए भी तत्परता के साथ कदम उठाने के लिए बीबीएमबी के अधिकारियों को निर्देश दिए गए ताकि पेयजल परियोजनाएं प्रभावित नहीं हो। उन्होंने बीबीएमबी के अधिकारियों को जल स्तर बढ़ने को लेकर आपदा की दृष्टि से अलर्ट प्रणाली को भी बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार पौंग विस्थापितों के लंबित मामलों को निपटाने के लिए तत्परता के साथ कार्य कर रही है तथा अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पौग डैम विस्थापित विकास निधी से विस्थापित गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा तथा चिकित्सा सुविधा के लिए आवश्यक मदद उपलब्ध करवाने का प्लान भी तैयार किया जा रहा है इसके अतिरिक्त विवाह शादियों के लिए भी इसी निधी से नियमित तौर पर मदद उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि पारदर्शिता की दृष्टि से पौंग विस्थापितों का रिकार्ड गूगल शीट पर भी तैयार किया गया है जिसमें विस्थापितों को डिटेल में जानकारी प्राप्त हो सकती है। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि पौंग डैम प्रभावितों का गहनता के साथ राजस्व रिकार्ड तैयार किया गया है तथा पौंग डैम के विस्थापितों के पुनर्वास को लेकर भी प्रशासन की ओर से कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर एसी टू डीसी सुभाष गौतम, आयुक्त राहत एवं पुनर्वास पौंग विस्थापित, संजय धीमान सहित बीबीएमबी के अधिकारी भी उपस्थित थे।
===================================
नगर निगम धर्मशाला के प्रत्येक वार्ड में लगेंगे समाधान शिविर, मौके पर होगा समस्याओं का निवारण
अधिकारी और पार्षद जगाएंगे स्वच्छ शहर में जनभागीदारी की अलख
धर्मशाला, 12 मार्च। स्वच्छ शहर समृद्ध शहर कार्यक्रम और नागरिक सेवा पोर्टल के अंतर्गत नगर निगम धर्मशाला के प्रत्येक वार्ड में ‘समाधान शिविर’ का आयोजन किया जाएगा। धर्मशाला नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सुरेंद्र कटोच ने बताया कि ‘समाधान शिविर’ के तहत 13 मार्च से 28 मार्च तक नगर निगम के अधिकारी व पार्षद वार्डों में जाकर लोगों की समस्याओं का निवारण करेंगे, वहीं स्वच्छ शहर के निर्माण में नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य नागरिकों के साथ सीधे संपर्क के माध्यम से स्थानीय स्तर पर सार्वजनिक मुद्दों को हल करना, पारदर्शी और उत्तरदायी प्रशासन को बढ़ावा देना है।
उन्होंने बताया कि सुचारू निष्पादन और अधिकतम जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए, संबंधित वार्ड पार्षदों को उनके वार्ड में निर्धारित कार्यक्रम से एक दिन पहले सूचित किया जाएगा। यह पहल प्रशासन और निवासियों के बीच की खाई को पाटेगी, प्रभावी शासन सुनिश्चित करेगी और शिकायतों का त्वरित निवारण करेगी। उन्होंने सभी नागरिकों से ‘समाधान शिविर’ में सक्रिय रूप से भाग लेने और धर्मशाला को स्वच्छ, हरा-भरा और अधिक समृद्ध शहर बनाने में योगदान देने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए धर्मशाला नगर निगम से संपर्क किया जा सकता है।
इन तिथियों को लगेंगे शिविर
संयुक्त आयुक्त नगर निमग ने बताया कि वार्ड 1 फरसेटगंज में 13 मार्च, वार्ड 2 भागसूनाग में 15 मार्च, वार्ड 3 मैक्लोड़गंज मे 17 मार्च, 18 मार्च को वार्ड 4 कश्मीर हाउस, 19 मार्च वार्ड 5 खजांची मोहल्ला, वार्ड 6 कोतवाली बाजार 20 मार्च व वार्ड 7 सचिवालय में 21 मार्च को समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। वहीं 22 मार्च को वार्ड 8 (खेल परिसर) और 9 (सकोह), 24 मार्च को वार्ड 10 (श्यामनगर) व वार्ड 11 (रामनगर), 25 मार्च और वार्ड 12 (बड़ोल) व वार्ड 13 (दाड़ी), 26 मार्च को वार्ड 14 कंड, 27 मार्च को वार्ड 15 खनियारा तथा 28 मार्च को वार्ड 16 (सिद्धपुर) व वार्ड 17 (सिद्धबाड़ी) में समाधान शिविर का अयोजन होगा।
======================================
“ग्रीन वारियर्स फॉर ग्रीन धर्मशाला” अभियान का शुभारंभ
नगर निगम आयुक्त ने सम्रद्धि वाटिका में किया पौधारोपण
धर्मशाला 12 मार्चः धर्मशाला नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक ज़फर इकबाल द्वारा आज दिनांक 12 मार्च, 2025 को समृद्धि वाटिका, चरान, धर्मशाला में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर नगर निगम धर्मशाला, धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी एवं विज़न फॉर विक्टरी एसेसिएशन (वीवीए) के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान वीवीए एसोसिएशन द्वारा दान किए गए पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर “ग्रीन वारियर्स फॉर ग्रीन धर्मशाला” अभियान की भी आधिकारिक रूप से शुरूआत की गई। यह अभियान नगर निगम धर्मशाला द्वारा शहर को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है, जिसमें सभी शहरवासियों के सहभागिता हेतु एनजीओ, बैंक, होटल एसोसिएशन, कॉरपोरेट संस्थानों और आम नागरिकों को पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इच्छुक दानदाता नगर निगम में निगम द्वारा सूचित पौधे दान कर सकते हैं या आवश्यकतानुसार आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं। योगदानकर्ताओं का नाम “ग्रीन वारियर्स ऑनर बोर्ड” में अंकित किया जाएगा, जो नगर निगम द्वारा शहर में प्रदर्शित किया जाएगा।
नगर निगम धर्मशाला इस अभियान के तहत शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, उद्यानों और पार्कों में पौधारोपण एवं सौंदर्यीकरण करेगा तथा इन पौधों का रखरखाव सुनिश्चित करेगा। इस अभियान के माध्यम से धर्मशाला को अधिक हरित, स्वच्छ एवं पर्यावरण-अनुकूल बनाया जाएगा। नगर निगम आयुक्त ने धर्मशाला शहर वासियों से धर्मशाला को हरित एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए बढ़ चढ़ कर आगे आने की अपील की।