जिला परिषद द्वारा 33 करोड़ 74 लाख रुपये विकास कार्यो के लिए स्वीकृत
मंडी, 31 दिसम्बर। जिला परिषद मंडी के माध्यम से चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही के लिए 33 करोड़ 74 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई है, जिससे लाईन डिपार्टमेंट के माध्यम से जिला में कार्यान्वित किए जा रहे विकास कार्यों को पूरा किया जायेगा। यह जानकारी जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा ने आज जिला परिषद सभागार, भ्यूली में जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से जनहित के विभिन्न विकास कार्यों को आपसी समन्वय से तय सीमा के भीतर पूर्ण करने को कहा।
बैठक में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, परिवहन जैसे विविध नये व पुराने मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने लंबित मुद्दों पर संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही एवं समाधान करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिषद सचिव एवं जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा ने विभिन्न मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। वहीं, जिला परिषद के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर जनहित कार्यों में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश चंदेल सहित समस्त जिला परिषद सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

======================================

वयोवृद्ध पत्रकार किशोरी लाल सूद की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन
मंडी, 31 दिसंबर। मंडी के वयोवृद्ध पत्रकार किशोरी लाल सूद के आकस्मिक निधन पर जिला प्रशासन, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, प्रेस क्लब मंडी सहित विभिन्न वर्गों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
किशोरी लाल सूद का 30 दिसंबर देर सायं मंडी में निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे। आज 31 दिसंबर को मंडी के हनुमान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी पार्थिव देह को मुखाग्नि उनके पुत्रों वरिष्ठ पत्रकार मनीष सूद तथा मंडी प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अंकुश सूद ने दी।
इस अवसर पर एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन, अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर, नगर निगम मंडी के पार्षद, प्रेस क्लब मंडी के पदाधिकारी एवं सदस्य, जिला से आए पत्रकार बंधु, परिवार जनों सहित विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित थे।
किशोरी लाल सूद के निधन पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव कुमार, मध्य जोन मंडी की उपनिदेशक कुमारी मंजुला, जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
===========================================
देहरा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के तीन तथा सहायिका के भरे जाएंगे 8 पद
देहरा, 31 दिसम्बर। बाल विकास परियोजना देहरा के अधीन उपमंडल देहरा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के तीन तथा आंगनवाड़ी सहायिका के 8 रिक्त पद भरे जाएंगे। बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा सुशील शर्मा ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत त्रिपल के कोठार, ग्राम पंचायत कल्लर के बगरोट और ग्राम पंचायत बनखंडी के बनखंडी केंद्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद भरेजाने हैं। वहीं बौंगता के बौंगता, खैरियां के खेरियां, हरिपुर के सुखा तालाब और अप्पर हरिपुर, भटोली फकोरियां के मंगरोली, मेहवा के धनोटु, शिवनाथ के शिवनाथ और नौशहरा के नौशहरा केंद्रों में सहायिका के पद भरे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार सादे कागज पर अपने संपूर्ण दस्तावेजों सहित 31 जनवरी, 2025 शाम 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा के कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं। उम्मीदवार उसी आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वे क्षेत्र की स्थाई निवासी होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जिन महिला उम्मीदवारों ने उपरोक्त पदों के लिए पूर्व अधिसूचना के तहत पहले से आवेदन किया हुआ है, उन्हें दोबारा करने की आवश्यकता नहीं है तथा उनके लिए पुरानी शर्तें ही मान्य होंगी।
=========================================
सेवानिवृत्ति पर सहायक सूचना अधिकारी संजय चौहान को दी विदाई
चंबा, दिसंबर 31-ज़िला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय चंबा में सहायक सूचना अधिकारी तकनीकी के पद पर कार्यरत संजय चौहान आज मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर ज़िला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया और उनके सुखद भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
संजय चौहान ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में वर्ष 1993 से ज़िला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय लाहौल स्थित केलांग से अपनी सेवाएं आरंभ की थीं।
उनके जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय कुल्लू तथा मंडी के कार्यकाल को भी याद किया जाता है।
ज़िला चंबा में सहायक सूचना अधिकारी तकनीकी के रूप में इनके सेवाकाल की चर्चा करते हुए सहायक लोक संपर्क अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि उन्होंने सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार, आम लोगों से संपर्क, ध्वनि प्रसार सेवाओं तथा विभाग के अन्य कार्यों को बड़ी कुशलता एवं दक्षता के साथ अंजाम दिया।
इस अवसर पर कार्यालय के कर्मचारियों में सुरेश ठाकुर, जमीत सिंह, धर्मचंद, उत्तम सिंह प्रकाश चंद, अंकुश शर्मा, दिनेश कुमार ने भी संजय चौहान को शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान संजय चौहान की धर्मपत्नी सरिता चौहान सहित परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे ।
==============================================
स्टाफ नर्स के 28 पदों को भरने के लिए बैचवाईज भर्ती की अंतिम तिथि बढ़ी
चंबा, दिसंबर 31-निदेशालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश शिमला द्वारा स्टाफ नर्स के 28 पदों को भरने के लिए बैचवाईज भर्ती की अंतिम तिथि को 10 जनवरी से बढ़ाकर 12 जनवरी कर दिया गया है। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी चम्बा अरविंद सिंह चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने अपना नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं करवाया है वे 12 जनवरी 2025 से पहले अपना नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज करवा सकते हैं। जिन्होंने पंजीकृत करवा लिया है वे एक बार पुनः अपने नाम की पुष्टि जरूर करवा लें। अरविंद ने बताया कि बैचवाईज भर्ती में सामान्य वर्ग श्रेणी में दिसंबर 2010 तक बैच, सामान्य वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी में दिसंबर 2012 तक बैच, अनुसूचित जाति वर्ग श्रेणी में जून 2011 तक बैच, अनुसूचित जाति (बीपीएल) दिसंबर 2016 तक बैच और अनुसूचित जाति (डब्ल्यूएफएफ) श्रेणी में दिसंबर 2017 तक बैच के अभ्यर्थी पात्र होंगे। इसी तरह अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में दिसंबर 2012 बैच तक और अन्य पिछड़ा वर्ग (बीपीएल) दिसंबर 2014 तक बैच के आवेदक पात्र होंगे। अनुसूचित जनजाति के वर्ग श्रेणी में दिसंबर 2015 तक बैच के आवेदक पात्र होंगे। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय चम्बा के दूरभाष नंबर 01899-222209 तथा फेसबुक पेज डीईई चम्बा पर भी संपर्क किया जा सकता है।
=============================

नियमों की अवहेलना करने पर पुलिस द्वारा कब्जे में लिए गए मोटरसाइकिलों को रिलीज करवाने की तिथि 6 जनवरी
चंबा, दिसंबर 31-उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के अंतर्गत नियमों की अवहेलना करने पर पुलिस द्वारा कब्जे में लिए गए मोटरसाइकिल नंबर एचपी 46-0434, पीबी35जे3480 तथा पीबी54सी 6289 की निपटारे-नीलामी के लिए मामला माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में विचाराधीन है ।
उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उपरोक्त मोटरसाइकिल के मालिकों को माननीय न्यायालय से मोटरसाइकिल को रिलीज करवाने के लिए निर्धारित नियमों के अनुरूप सूचित किया गया था। परंतु उनके द्वारा अभी तक इस संदर्भ में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।
उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल नंबर एचपी 46-0434 विजय कुमार पुत्र जयकरण गांव व डाकखाना धरवाला जिला चंबा, पीबी35जे3480 बीके चंद पुत्र बद्रीनाथ मोहल्ला शाहपुरी गेट सुजानपुर ज़िला पठानकोट, पीबी54सी 6289 अवतार सिंह सुपुत्र सौदागर गांव वसाहन तहसील मुकेरियां के नाम पर पंजीकृत हैं।
जितेंद्र चौधरी ने बताया कि माननीय न्यायालय ने मोटरसाइकिल मालिकों को अपने दो पहिया वाहन रिलीज करवाने के लिए 6 जनवरी 2025 की तिथि निर्धारित की है ।