उपायुक्त ने बड़सर में की सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
मिनी सचिवालय के कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग की सराहना की
आपसी समन्वय एवं टीम भावना विकसित करने के लिए खेलों को अपनाने की सलाह भी दी
बड़सर 01 जनवरी। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और विकासात्मक परियोजनाओं की ताजा स्थिति की समीक्षा के लिए बुधवार को उपायुक्त अमरजीत सिंह ने यहां बड़सर में उपमंडल स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लेकर उपायुक्त के समक्ष विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सरकार ने आम लोगों कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई हैं, लेकिन जागरुकता के अभाव में कई पात्र लोग इनका लाभ नहीं उठा पाते हैं। इसलिए, सभी विभागों के अधिकारी फील्ड में इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा आम लोगों को इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग योजनाओं के माध्यम से किसानों को नकदी फसलों की खेती के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए, जिससे उनकी आय में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है। इस क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे प्रगतिशील किसानों-बागवानों की उपलब्धियों का भी व्यापक प्रचार किया जाना चाहिए। विभागीय अधिकारी किसानों को प्राकृतिक खेती, मोटे अनाज की खेती, पशुपालन और अन्य संबंधित गतिविधियों के लिए भी प्रेरित करें। उपायुक्त ने कहा कि पशुपालन विभाग के अधिकारी उपमंडल की सभी गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में विशेष प्रयास करें। पशुओं के उपचार के लिए 1962 नंबर पर उपलब्ध करवाई जा रही वेटनरी एंबुलेंस सेवा का भी व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हाल ही में बंद हुए स्कूलों के भवनों की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए, ताकि इन भवनों को अन्य विभागों के उपयोग के लिए उपलब्ध करवाया जा सके। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और अन्य विभागों की योजनाओं पर भी व्यापक चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना, कन्यादान योजना, शगुन योजना और अन्य सभी कल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति नहीं छूटना चाहिए।
बड़सर क्षेत्र में जारी बड़ी विकासात्मक परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने मिनी सचिवालय के कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की प्रशंसा की। उन्होंने जल शक्ति विभाग की परियोजनाओं को भी निर्धारित अवधि के भीतर पूरा करने तथा दियोटसिद्ध मंदिर परिसर और इसके आसपास के क्षेत्रों में हाइड्रेंटों को हर समय तैयार रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि हमारी आम दिनचर्या में खेलों का भी बहुत महत्व होता है। इसलिए, सभी अधिकारी-कर्मचारी खेलों के लिए भी समय निकालें। इससे उनमें टीम भावना विकसित होगी और आपसी समन्वय बढ़ेगा। बैठक में तहसीलदार धर्मपाल नेगी और सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
=====================================
चौड़ू स्कूल की छात्राओं को बताया मासिक धर्म स्वच्छता का महत्व
नादौन 01 जनवरी। बाल विकास परियोजना नादौन के तत्वावधान में किशोरियों के लिए माहवारी स्वच्छता बारे चलाई जा रही ‘वो दिन योजना’ के अंतर्गत विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जागरुकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौड़ू में जागरुकता शिविर आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग ने की।
इस अवसर पर स्कूल की लगभग 100 किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त स्वास्थ्य पर्यवेक्षक संतोष बन्याल ने किशोरियों को माहवारी के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने, संतुलित आहार लेने और योग एवं हल्का व्यायाम करने की सलाह दी। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के लिए नारा लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए। इस अवसर पर नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत बिटिया फाउंडेशन की तरफ से सभी किशोरियों को सेनिटरी पैड भी वितरित किए गए। इस शिविर में स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील शर्मा और अन्य अध्यापकों ने भी भाग लिया।
हमीरपुर जिले में बन चुके हैं 469025 आभा कार्ड
हमीरपुर 01 जनवरी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी ने बताया कि जिला हमीरपुर में अभी तक 469025 आभा कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत जिला हमीरपुर के तीन अस्पतालों में डॉ. राधाकृष्णन गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टौणी देवी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानपुर में आभा आईडी द्वारा पंजीकरण शुरू कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे आभा कार्ड साथ लेकर ही अस्पताल जाएं। इससे उन्हें लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा और उनका हेल्थ रिकार्ड भी सुरक्षित रहेगा। डॉ. प्रवीण चौधरी ने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक आभा कार्ड नहीं बनवाए हैं, वे इन्हें अतिशीघ्र बनवा लें। इससे उन्हें काफी सुविधा होगी।
उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर में कुल 289 अस्पताल पंजीकृत हैं। इनमें से डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से जुड़े हुए हैं। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत अभी तक जिला के 330 चिकित्सकों की हेल्थ प्रोफेशनल आईडी बन गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अन्य चिकित्सकों से भी अतिशीघ्र हेल्थ प्रोफेशनल आईडी बनवाने की अपील की है।
=================================================
6 जनवरी तक बंद रहेगी झनिक्कर-बढार सड़क
हमीरपुर 01 जनवरी। भोरंज उपमंडल में झनिक्कर-बढार सड़क की मरम्मत के चलते इस सड़क पर यातायात 6 जनवरी तक बंद कर दिया गया है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि झनिक्कर-बढार सड़क दिम्मी के पास क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसकी मरम्मत करवाने के लिए उक्त सड़क पर वाहनों की आवाजाही 6 जनवरी तक बंद की गई है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक दिम्मी-भरडू-डेरा परोल सड़क या पंजोत से धरयाड़ा, कंजयाण, डेरा परोल सड़क को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
=========================================
15 तक बिजली बिल जमा करवाएं हमीरपुर-2 के उपभोक्ता
हमीरपुर 01 जनवरी। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं को बिजली के बिल जमा करवाने के लिए 15 जनवरी तक का समय दिया गया है। सहायक अभियंता सौरभ राय ने कहा कि उपमंडल के जिन विद्युत उपभोक्ताओं ने अभी तक अपने बिलों का भुगतान नहीं किया है, वे इनका भुगतान 15 जनवरी से पहले उपमंडल कार्यालय के काउंटर पर या ऑनलाइन माध्यम से कर दें।
उन्होंने बताया कि इस तिथि तक बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन पूर्व सूचना के बगैर ही काट दिए जाएंगे। सहायक अभियंता ने उपमंडल के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
========================================
शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा को दी श्रद्धांजलि
हमीरपुर 01 जनवरी। सेना मैडल (शौर्य) से अलंकृत शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के शहीदी दिवस पर बुधवार को उन्हें हमीरपुर में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा चौक और निर्माणाधीन युद्ध स्मारक के परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में उपायुक्त अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह ठाकुर, एएसपी राजेश कुमार और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों, शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के परिजनों, भूतपूर्व सैनिकों और आम नागरिकों ने शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए और देश के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान का स्मरण किया।
कैप्टन मृदुल शर्मा एक जनवरी 2004 को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बहादुरी के साथ लड़ते हुए शहीद हो गए थे। इस अदम्य साहस के लिए उन्हें मरणोपरांत सेना मैडल (शौर्य) से अलंकृत किया गया था।
प्रदेश सरकार ने शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा की स्मृति में ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर का नाम शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर किया है।