मंडी, 22 फरवरी। विधायक चंद्रशेखर ने विद्यार्थियों को नशे से बचाने के लिए महाविद्यालयों में अभियान चलाने का आह्वान किया है। उन्होंने इसके लिए कहा कि महाविद्यालयों में माइक्रो प्लानिंग करके विद्यार्थियों के छोटे छोटे ग्रुप बनाए जाएं तथा इन ग्रुपों के माध्यम से विद्यार्थी एक दूसरे की गतिविधियों पर नजर रखें। ग्रुप के किसी विद्यार्थी की अवांछित गतिविधि को अपने प्राध्यापकों तक पहुचाएं। विधायक चंद्रशेखर शनिवार को वल्लभ महाविद्यालय मंडी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारा युवा असामाजिक तत्वों के प्रभाव में आकर नशावृति में फंसता जा रहा है। इसकी रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार सख्त कदम उठा रही है।
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि किताबें ही हमारी सच्ची दोस्त हैं। जिन्होंने इनसे दोस्ती कर ली वह जीवन में सफल हो गए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अधिक से अधिक समय तक पुस्तकालय में अपना वक्त दें। जिसके पास सही जानकारी सबसे अधिक होगी वही जीवन में सफल होगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय गंभीर जलवायु परिवर्तन से गुजर रहा है। जब मैं इस महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहा था। तव वैज्ञानिक यह बताते थे कि अगर हमने जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए सख्त कदम न उठाए तो आने वाले समय में गर्मी के मौसम में सर्दी होगी और सर्दी के मौसम में गर्मी होगी। आज हम इसका परिणाम भुगत रहे हैं। जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए लिए उन्होंने सामूहिक प्रयास करने पर बल दिया।
चन्द्रशेखर ने इस अवसर पर शिक्षा ग्रहण करने वाले शिक्षकों को याद किया और कहा कि आज मैं जो भी हूं सब उनकी बदौलत हूं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह गुरूओं के बताए मार्ग पर चलें तभी वह जीवन में आगे बढ़ पाएंगे।विधायक ने इस अवसर पर शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक, एनसीसी और एनएसएस गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने कॉलेज एलुमनी एसोसिएशन की हैंडबुक का विमोचन भी किया ।
कॉलेज की प्रधानाचार्य सुरीना शर्मा ने महाविद्यालय की वार्षिक प्रतिवेदन रिपोर्ट प्रस्तुत की। एस. सी. ए. की प्रधान किरणा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।