क्षय रोग दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन
मंडी, 24 मार्च। विश्व क्षयरोग दिवस के अवसर पर आज क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में जिला स्तरीय क्षय रोग दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में राजकीय नर्सिंग विद्यालय मंडी की प्रशिक्षु छात्राओं तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल मंडी के परिसर से एक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली अस्पताल से सेरी मंच तक निकाली गई, जिसमें प्रशिक्षुओं ने स्लोगन व नारों के माध्यम से क्षय रोग से बचाव संबंधित जानकारी प्रदान की।
===================================
टांडा रेंज में 25 मार्च को फायरिंग अभ्यास
धर्मशाला, 24 मार्च। सहायक आयुक्त सुभाष गौतम ने बताया कि टांडा फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना द्वारा 25 मार्च को दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक फायरिंग का अभ्यास किया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत कोहाला, कच्छयारी, खोली, घुरकड़ी व साथ लगते क्षेत्रों के लोगों से अपील की है कि इस दौरान वह फायरिंग रेंज में न स्वयं जाएं तथा अपने पालतु पशुओं को भी न जाने दें ताकि किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि से बचा जा सके।