शहीदों की प्रतिमाओं और पार्कस का उचित रखरखाव करें सुनिश्चित: डीसी
एसडीएम-लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
धर्मशाला में पूर्व सैनिक बोर्ड की त्रैमासिक बैठक आयोजित
धर्मशाला, 25 मार्च। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला में शहीदों के नाम पर बने पार्क, प्रतिमाओं इत्यादि का उचित रखरखाव तथा सौंदर्यीकरण सुनिश्चित किया जाएगा इस के लिए संबंधित एसडीएम एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं।
उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला सैनिक बोर्ड की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि धर्मशाला स्थित राज्य युद्व स्मारक एवं संग्रहालय के मुख्य द्वार का निर्माण करवाने के लिए उचित कदम उठाने के लिए कहा गया है ताकि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को राज्य युद्व स्मारक तथा संग्रहालय के बारे में जानकारी मिल सके।
उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड की ओर से पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों की समस्याओं के त्वरित निदान के लिए कारगर कदम उठाए जाएं तथा पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों के लिए आरंभ की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी पहुंचाना भी सुनिश्चित करें ताकि पात्र पूर्व सैनिक और उनके आश्रित इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के गैर सरकारी सदस्यों को बैठक में आने पर टीए-डीए देने की मांग को स्वीकार कर लिया गया है ताकि सभी गैर सरकारी सदस्य बैठक में नियमित तौर उपस्थित होकर पूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवा सकें।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने पूर्व सैनिक बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि त्रैमासिक बैठक नियमित तौर पर आयोजित की जाए तथा इसका एजेंडा संबंधित विभागों को बैठक से पहले भेजा जाए ताकि अधिकारी भी बैठक में सुचारू रूप से पूर्व सैनिकों के माध्यम से उठाए गए सवालों एवं समस्याओं का उचित जबाव दे सकें।
इससे पहले उपनिदेशक पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड कर्नल गोपाल सिंह गुलेरिया ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए पिछली बैठक के विभिन्न मदों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व सैनिक लीग हिमाचल प्रदेश की ओर से सशस्त्र बल न्यायाधिकरण चंडी मंदिर का सर्किट बेंच धर्मशाला में स्थापित करने तथा पूर्व सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में लोक मित्र केंद्र खोलने की मांग उठाई गई है तथा इन मांगों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किया जा रहा है। इस अवसर एसडीएम संजीव भोट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
===========================================
डिपुओं में खाद्यान्न वस्तुओं की गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान: डीसी
निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार सिलेंडर वितरण हो सुनिश्चित
खाद्यान्न वस्तुओं की दुकानों पर रेट लिस्ट का भी करें निरीक्षण
धर्मशाला, 25 मार्च। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सस्ते राशन की दुकानों में खाद्यान्नो की गुणवता पर भी कडी निगरानी रखने तथा नियमित निरीक्षण के निर्देश खाद्य आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए हैं। इस बाबत मंगलवार को उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सार्वजनिक वितरण कमेटी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि समय पर सस्ते राशन की दुकानों पर खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं ताकि उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने उपायुक्त ने कहा कि पोलिथीन के प्रयोग को लेकर भी नियमित तौर पर दुकानों की चेकिंग की जाए ताकि किसी भी स्तर पर पोलिथीन का उपयोग नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि पाॅलिथीन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि खाद्यान्न वस्तुओं की दुकानों पर रेट लिस्ट प्रदर्शित करना जरूरी है इस के लिए भी खाद्य आपूर्ति विभाग नियमित तौर पर रेट लिस्ट चेक करने के लिए कारगर कदम उठाएं।
उन्होंने बताया कि जिला में कार्यरत 1135 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से माह अगस्त, 2024 से माह फरवरी 2025 तक राशन कार्ड धारकों को 38,70,21,560.2 रूपयें की खाद्य वस्तुएं राशन कार्ड धारकों को उपलब्ध करवाई गई इस अवधि के दौरान कुल 5496 निरीक्षण किए गए, जिनमें 18 मामलों में चेतावनी दी गई तथा 35 उचित मूल्यों की दुकानों व थोक केन्द्रों में अनियमितताऐं पाए जाने पर 18,77,256 रुपए का जुर्माना किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान विभिन्न खाद्य वस्तुओं के 271 नमूनें एकत्रित करने के उपरान्त विश्लेषण हेतू प्रयोगशाला भेजे गए।
निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार सिलेंडर वितरण हो सुनिश्चित
:
उन्होंने कहा कि जिला में कार्यरत 36 गैस एजैंसियों के पास कुल 5,52,995 एल0पी0जी0 उपभोक्ता पंजीकृत हैं, जिन्हें गैस की आपूर्ति सुचारू रूप से करवाई जा रही है। जिला में कार्यरत सभी गैस एजेन्सियों के लिए एल0पी0जी0 सिलेण्डरों के वितरण हेतु रूट चार्ट अधिसूचित करवाया गया है तथा सभी गैस एजेन्सियों को निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार एल0पी0जी0 सिलेण्डरों का वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी गैस एजेन्सियों को एल0पी0जी0 सिलेण्डरों के वितरण में लगे वाहन पर मापतोल यंत्र, लाऊड-स्पीकर स्थापित करना आवश्यक बनाया गया है, जिस पर विभाग द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि सिलेण्डरों के वितरण का के बारे में उपभोक्ताओं को पता चल सके ।
इसके अतिरिक्त सार्वजनिक वितरण कमेटी द्वारा जिला में विभिन्न स्थानों पर उचित मूल्यों की दुकानों को आबंटित करने पर भी चर्चा की गई तथा स्वयं सहायता समूहों को प्राथमिकता के आधार पर सस्ते मूल्य की दुकानें आवंटित करने के निर्देश भी दिए गए।
इससे पहले जिला खाद्य नियंत्रक पुरूषोत्तम सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत विभिन्न उपलब्धियों के बारे में कमेटी को अवगत करवाया।