एसपी ने धुम्मू शाह मेला में पूजा अर्चना के साथ दंगल का किया शुभारंभ
धर्मशाला, 09 अप्रैल। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बुधवार को दाड़ी में धूम्मु शाह मेले के दूसरे दिन भराड़ी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ दंगल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि भारत में कुश्ती की शुरूआत एक व्यायाम के रूप में हुई, लेकिन यह पेशेवर खेल के रूप में उभरा है, जो भारत को इंटरनेशनल लेवल पर शोहरत दिला रहा है।
उन्होंने कहा कि खेलें जीवन को स्वस्थ रखने में अहम योगदान देती हैं तथा युवा पीढ़ी को इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि नशे से दूर रहकर समाज निर्माण में अपनी सशक्त भूमिका का निर्वहन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार भी नशे पर अंकुश लगाने के लिए तीव्र गति से कार्य कर रही है।
इससे पहले मेला अधिकारी एसडीएम संजीव भोट ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए धुम्मु शाह मेले आयोजन को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि मेले के आयोजन में आम जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। इस अवसर पर नामी पहलवानों ने अपने जौहर दिखाए। इस अवसर पर नगर निगम के ज्वाइंट कमीशनर सुरेंद्र कुमार, तहसीलदार गिरिराज, जिला युवा सेवाएं खेल अधिकारी सन्नी शर्मा सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

========================================

डाकघर में बिना फॉर्म निकाले और जमा करें पैसे

धर्मशाला, 9 अप्रैल। अधीक्षक डाकघर धर्मशाला मंडल रविंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि भारतीय डाक विभाग द्वारा अब 5 हजार रूपये तक के लेनदेन के लिए इ-केवाईसी सुविधा शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि धर्मशाला मंडल के अंतर्गत प्रत्येक प्रधान डाकघर व उप डाकघरों में यह सुविधा शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस सुविधा के अंतर्गत ग्राहक बिना फॉर्म भरे इ-केवाईसी के माध्यम से 5 हजार तक के पैसे जमा और निकाल सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी के माध्यम से ग्राहक अब 5 हजार रूपये तक का लेनदेन बिना किसी वाउचर के कर सकेंगे, जिससे डाकघरों में लेनदेन की प्रक्रिया और अधिक सरल, तेज और कागज रहित हो गई है। यह सुविधा डाक विभाग की डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो ग्राहकों को सुरक्षित और आसान बैंकिंग प्रदान करती है। विशेष कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों और निरक्षर जमाकर्ताओं के लिए यह सुविधा किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए किसी भी नजदीकी डाकघर से संपर्क किया जा सकता है।