HISAR, 09.04.25-इस आईपीएल सीजन के नये राउंड में सभी टीमों में जंग तेज़ होती जा रही है। बस, पुरानी, धुरंधर टीमें मुम्बई इंडियंज व चेन्नई सुपर किंग्स इस बार पराजित हो रही हैं और इन टीमों के खिलाड़ी ताश के पत्तों की तरह ढह जाते हैं । दोनों टीमों में आपसी कलह भी सामने आ रही है,, जैसे मुम्बई इंडियंज में वरिष्ठ खिलाड़ी रोहित शर्मा और कप्तान हार्दिक पंड्या के बीच छत्तीस का आंकड़ा है और सब इसे देख समझ रहे हैं। रोहित शर्मा को जबसे मुम्बई इंडियंज की कप्तानी से हटा कर हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपी गयी थी, तब से मुम्बई इंडियंज बिखरी हुई टीम नज़र आ रही है, वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। अब हालत यह है कि करिये, लड़िबो लेकिन हारिबो! मुम्बई इंडियंज हार रही है। यह हैरानी जनक नहीं। इस हार के बाद पांड्या ने ठीकरा रोहित के सिर पर ही फोड़ा । वे कह रहे हैं नमन् धीर को नीचे भेजना पड़ा। इसी प्रकार चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकबाड़ का कल पंजाब किंग्स से हार के बाद सारा गुस्सा पूर्व कप्तान एम एस धोनी पर फूटा और धोनी को संन्यास तक ले लेने की सलाह दे डाली । पर खुद के बारे में कुछ नहीं कहा, कुछ समझा कि खुद कप्तानी पारी इस आईपीएल सीजन में कब खेली? दूसरों को कहना आसान, खुद आइने में अपना चेहरा देखना मुश्किल ! आईपीएल सीजन में इन दोनों दिग्गज टीमों के प्रदर्शन से क्रिकेट दर्शकों को निराशा ही हाथ लगी है। कल के मैच में ऐन समय पर महत्वपूर्ण कैच भी ड्राप किये गये, नहीं तो कहानी कुछ और होती ! कुछ क्लोज, संघर्षपूर्ण मैच भी देखने को मिले, जिनमें से एक में लखनऊ सिर्फ चार रन से जीती तो एक में चेन्नई सुपर किंग्स छह रन से हारी । शिवम् दुबे व कौन्वे ने कोशिश की पर कब तक ? कल का मैच एक प्रकार से प्रियांश बनाम चेन्नई सुपर किंग्स रहा । सिर्फ 39 बाल में 103 रन ताबड़तोड़ जड़ डाले । एक छोर तूफानी पारी से संभाले रखा, फिर शशांक ने भी सहारा लगाया । इसके बावजूद दोनों टीमों ने कैच छोड़ने में प्रतिस्पर्धा की पर पंजाब के रनों के पहाड़ में यह कमी दब गयी । सिराज भी सुर्खियों में हैं, जिन्हें विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली और रायल चैलेंजर्स बंगलूर ने भी रिटेन नहीं। अब बंगलूर के मालिक कह रहे हैं कि सात साल हमारे साथ खेले, कुछ तो सोचते! सोचा तो सगे भाइयों ने भी नहीं, जब क्रुणाल पांड्या ने भाई हार्दिक की मुम्बई इंडियंज के खिलाफ अंतिम ओवर में तीन विकेट लेकर जीत की राह पूरी तरह बंद कर दी। खेल तो खेल है, हार्दिक ने भाई की गेंदें पीटीं।
आईपीएल में फ्रेंचाइजी और मालिक/मालिकाओं के रिएक्शन भी मज़ेदार हैं। जब लखनऊ की टीम हार रही थी, तब इसके मालिक गोयंका कैप्टन ऋषभ पंत पर भड़कते दिखाई दिये, जब मैच जीता तब बोले कि पंत को मैंने रन बनाने के लिए नहीं रखा, और भी काम है कप्तान के! वही कप्तान रहेंगे। इससे पहले जब लखनऊ में के एल राहुल थे, तब भी गोयंका का व्यवहार ऐसा ही अपमानित करने वाला था और वे छोड़ गये। जब खिलाड़ियों की नीलामी होती है, तब खेल भावना कम होती जाती हैं और रेस के घोड़ों की तरह खिलाड़ियों पर दांव लगाये जाते हैं। फिर मालिक गुस्से भी होते हैं। वैसे प्रीति ज़िंटा बहुत सभ्यता से व्यवहार करने के कारण चर्चित हो रही हैं । सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की युवा मालकिन काव्या मारन भी बहुत रूपों में दिखती हैं । सनराइजर्स हैदराबाद भी मुम्बई, चेन्नई की तरह मैच दर मैच नीचे लुढ़कती जा रही हैं। रायल चैलेंजर्स बंगलूर ने सालों बाद मुम्बई इंडियंज व चेन्नई सुपर किंग्स को उनके घर, उनकी पसंदीदा पिचों पर मात दी है। अब तो रायल चैलेंजर्स बंगलूर, केकेआर, लखनऊ व दिल्ली ही हैं, जिन टीमों को दूसरी या तीसरी जीत हासिल हुई है जबकि मुम्बई इंडियंज व चेन्नई नीचे लुढ़कती जा रही हैं। दिल्ली कैपिटल्ज भी अच्छा खेल दिखा रही है। दिल्ली व पंजाब की टीमों से भी चेन्नई हार गयी। मुम्बई को तो जसप्रीत बूमराह भी जीत की पटरी पर नहीं ला सके। कमेंटेटर कह रहे हैं कि ऐसा लगता है जैसे अकेले कप्तान हार्दिक पांड्या ही संघर्ष करते नज़र आ रहे हैं ।
आईपीएल के विज्ञापनों में आमिर खान, रणबीर कपूर, सौरभ गांगुली आदि टीम 11 बनाने का प्रचार करते है़ं तो सलमान खान, अजय देवगन व शाहरुख़ खान नयी पीढ़ी को पान गुटखा बेचते नज़र आते हैं । कुछ अभिनेत्रियों ने चीयर्स लीडर को पीछे छोड़कर डांस परफार्मेंस दी हैं। यह अभिनेत्रियों की जरूरत है या मजबूरी?
आईपीएल को और मनोरंजक, आकर्षक व पैसा वसूल बनाने के लिए सौ सौ इनाम भी बांटे जा रहे हैं । शायद क। क्रिकेट में लगने वाले सट्टे को कुछ हद तक रोकने के लिए!आईपीएल और कितना गिरेगा या उठेगा, सवाल इतना सा ही है !
-पूर्व उपाध्यक्ष, हरियाणा ग्रंथ अकादमी।
9416047075