शाहपुर,10 अप्रैल 2025-यह हम सबके लिए अत्यंत गौरव की बात है कि हिमाचल प्रदेश के शाहपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक एवं उप मुख्य सचेतक, पावरलिफ्टिंग इंडिया के उपाध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय रेफरी केवल सिंह पठानिया का चयन 17 से 24 मई 2025 तक नॉर्वे के ड्रामेन में आयोजित होने वाली विश्व क्लासिक एवं सुसज्जित बेंच प्रेस चैंपियनशिप में भारतीय पावरलिफ्टिंग टीम के प्रतिनिधि के रूप में हुआ है।
केवल सिंह पठानिया पूर्व में अमेरिका, कनाडा, दुबई, इंग्लैंड, रूस जैसे देशों में भारतीय टीम के मैनेजर रह चुके हैं और उनका अनुभव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की टीम के लिए एक मजबूत स्तंभ साबित होगा।
उनके चयन से शाहपुर विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे हिमाचल प्रदेश में हर्ष की लहर दौड़ गई है। युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और खेलों के प्रति जागरूकता और उत्साह को नई दिशा मिलेगी ।