मेडिकल कॉलेज चंबा में 5 नए चिकित्सा विशेषज्ञ नियुक्त: विधायक नीरज नैय्यर
चम्बा, 10 अप्रैल-पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा में प्रदेश सरकार द्वारा पांच नए चिकित्सा विशेषज्ञ अधिकारियों को नियुक्त किया है।
विधायक नीरज नैय्यर ने जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज चंबा में पांच नए चिकित्सा विशेषज्ञों की नियुक्ति से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होंगी।
नीरज नैय्यर ने विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति करने को लेकर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने बताया कि इन पांच विशेषज्ञों में मनोचिकित्सा, रेडियो डायग्नोसिस, रेडियोथैरेपी, फिजियोलॉजी और एनाटॉमी के चिकित्सा विशेषज्ञ शामिल है।
विधायक ने बताया कि चिकित्सा विशेषज्ञों की नियुक्ति करने को लेकर मामला मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया था।
उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञों की नियुक्ति से जिला वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी।
===================================
14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह का होगा आयोजन
कक्षा 9 से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए
ऑनलाइन निबंध एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता होगी आयोजित
अधिक जानकारी के लिए
01899-222280, 9816155910 पर किया जा सकता है संपर्क
चंबा, अप्रैल 10-कमांडेंट होमगार्ड कुशल चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत लोगों को आगजनी की घटनाओं से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि थीम विषय ‘एकजुट हों, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें’ पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कक्षा 9 वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन निबंध तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित होगी
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए गूगल फॉर्म के माध्यम से केंद्रीय ऑनलाइन पंजीकरण बनाया गया है। पंजीकरण 11 अप्रैल को खोला जाएगा तथा प्रविष्टियां 16 अप्रैल शाम 5 बजे तक अपलोड की जा सकेंगी।
प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को
प्रथम पुरस्कार के रूप में 5100, द्वितीय पुरस्कार 3100 तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 1100 रुपए प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की निरंतरता में जिला के सभी अग्निशमन केन्द्रों व पोस्टों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन होगा ताकि पर्यावरण को होने वाले नुकसान तथा संपत्तियों व जान-माल को आग से सुरक्षित रखा जा । इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए
01899-222280, 9816155910 पर संपर्क किया जा सकता है।
=============================
134 ठेकों में से 64 ठेकों की नीलामी प्रक्रिया पूरी

मंडी, 10 अप्रैल। जिला परिषद हॉल मंडी में 9 और 10 अप्रैल को यूनिटों के साथ नीलाम होने से रह गए 134 शराब के ठेकों में से 64 ठेकों को नीलाम करने के प्रक्रिया पूरी हो गई। 64 ठेके 25.58 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य के मुकाबले 30 प्रतिशत वृद्धि की वृद्धि के साथ 33.27 करोड़ रुपये में नीलाम हुए।
नीलामी प्रक्रिया में भ्यूली, थनेहड़ा, अस्पताल रोड़, रिवालसर(एल-2 और एल-14), रत्ती पुल, लोअर कोटली, साईगलु, तलयाहड़, गोखड़ा, नेरचौक, नेरचौक रत्ती रोड़, भंगरोटु(एल-2), भंगरोटु (एल-14), लूणापानी, रत्ती, गलमा, डडौर, मैरमसित-गलु, कलौहड़, कलौहड़ एनएच, कपाही, धनोटु, जरल, महादेव, नौलखा, अप्पर बैहली, कनैड, हटगढ़, करसोग, मेघली, बारल(एल-2), बारल(एल-14), सनारली, कुट्टी, बल्ह फिरनु कोटलू, पोखी, जोगिन्द्रनगर, दहोग, भराडु, तमलैड, डलवान, पटरीघाट, अप्पर भंाबला, बतैल, खुडला, खनोट, मटियारा, प्लासी, रोपा कॉलोनी, सरकाघाट, टिहरा रोड चौक, जमसाई, परसदा, पपलोग, चंदैश, तांदी गलु, तलयाहड़, पधयूं, भरजवाणु, सौण, पौंटा और नवाही के एल-2 और एल-14 ठेके नीलाम हुए।
नौलखा का एल-14 शराब का ठेका 278.78 प्रतिशत वृद्धि के साथ 47 लाख 25 हजार में बिका। इस ठेके का आरक्षित मूल्य 12 लाख 47 हजार रखा गया था। महादेव का एल-14 शराब का ठेका 212.12 प्रतिशत वृद्धि के साथ यह भी 47 लाख 25 हजार में बिका। इस ठेके का आरक्षित मूल्य 15 लाख 12 हजार रुपये निर्धारित था। जमसाई का 155.69 प्रतिशत, टीहरा रोड चौक का 152.80 प्रतिशत, जोगिन्द्रनगर पठानकोट चौक का 107.26 प्रतिशत, डहोग का 104.20 प्रतिशत वृद्धि के साथ नीलाम हुए।