शीत ऋतु के दौरान आपदा प्रबंधन से संबंधित तैयारियों का विधानसभा अध्यक्ष ने लिया जायजा
चंबा 4 दिसंबर 2024, जिला मुख्यालय चंबा में शीत ऋतु के दौरान आपदा प्रबंधन की तैयारीयों के संबंध में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की। बचत भवन के सभागार में आयोजित इस बैठक में जिला के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा सभी जिला स्तर के विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में शीत ऋतु के दौरान विभागीय तैयारियों के अलावा आपदा के संभावित खतरे की रोकथाम के बारे विभिन्न विभागीय तैयारीयों की भी समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा को निर्देश दिए शीत ऋतु के दौरान जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाओं सहित विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूल भवनों को असुरक्षित घोषित करने संबंधी प्रक्रिया को न्यूनतम समय अवधि में पूर्ण किया जाए तथा संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में इस संबंध नियमित समीक्षा करें। कुलदीप सिंह पठानिया ने जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे इस साल कम बर्षा के कारण प्रभावित होने वाली पेयजल योजनाओं की स्थिति में वैकल्पिक योजनाओं से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एहतियातन कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि ऐसी पेयजल योजना क्षेत्रों के आसपास भू रिचार्ज तथा जल संरक्षण के लिए भी एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाए। उन्होंने दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वे मोबाइल टावरों में 2 से 3 दिन तक का पावर बैकअप कायम रखें ताकि ग्रिड फेल होने की स्थिति में दूरसंचार सेवा बाधित न हो। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा तथा विभिन्न उपमंडलाधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे आपात सेवाओं से संबंधित संस्थाओं व स्थानों पर भी दो से तीन दिन तक का अतिरिक्त पावर बैकअप कायम रखें ताकि संभावित आपदा की स्थिति में आपातकालीन सेवाएं निरंतर जारी रहे। उन्होंने सभी उपमंडलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे अपने स्तर पर भी शीत ऋतु से पूर्व आपदा प्रबंधन से संबंधित तैयारियों बारे उपमंडल स्तर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर लें। उन्होंने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शीघ्र अग्नि की घटनाओं के दृष्टिगत संवेदनशील भवनों का फायर ऑडिट करें तथा ऐसे स्थान पर अग्निशमन से संबंधित आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें। बैठक में आपदा की स्थिति में लोक निर्माण, विद्युत, परिवहन, कृषि बागवानी पुलिस तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबंधित तैयारियों व दायित्वों के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई।
इसके अतिरिक्त बैठक में सुशासन सूचकांक के संबंध में जिला चंबा के प्रदर्शन बारे भी विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न विभागों से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।
इससे पूर्व उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने समीक्षा बैठक में पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष का विधिवत स्वागत किया तत्पश्चात उन्होंने बैठक के उद्देश्य व महत्व के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने बैठक में अपना बहुमूल्य समय देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष का विशेष आभार व्यक्त किया।
बैठक में स्थानीय विधायक नीरज नैयर, नगर परिषद चंबा की अध्यक्षा नीलम नैय्यर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, एडीएम अमित मेहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी महेला, एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती, एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल, एसडीएम सलूनी नवीन कुमार, एसडीएम तीसा अंकुर ठाकुर, एसी टू डीसी पीपी सिंह तथा लोनिवि,जल शक्ति विभाग, शिक्षा विभाग तथा विधुत विभाग सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
=========================================
जिला मुख्यालय चंबा में सीएसआर से संबंधित विकास कार्यों बारे समीक्षा बैठक आयोजित
सीएसआर के तहत विकास कार्यों के लिए जिला में इस बर्ष खर्च किए जा रहे हैं 22 करोड़- कुलदीप सिंह पठानिया
चंबा 4 दिसंबर 2024, जिला चंबा वासियों की विकास संबंधी आवश्यकताओं के अनुरूप सीएसआर के तहत विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए बचत भवन चंबा के सभागार एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एनएचपीसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर व चमेरा -1, चमेरा -2, चमेरा-3, तथा बैरसयूल जल विद्युत परियोजनाओं के महाप्रबंधक स्तर के अधिकारियों के अलावा जेएसडब्ल्यू तथा जेएमआर जल विद्युत परियोजनाओं के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में परियोजनाओं द्वारा सीएसआर के खर्च की जा रही धनराशि तथा कार्यों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर परियोजना प्रबंधकों द्वारा गत बर्षो के किए गए कार्यों व खर्च की गई धनराशि का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में कुलदीप सिंह पठानिया ने परियोजना प्रतिनिधियों को निर्देश दिए सीएसआर के तहत होने वाले कार्यों की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए ताकि क्षेत्र वासियों को इन कार्यों का दीर्घकालिक लाभ हासिल हो सके। उन्होंने अधिकारियों को सीएसआर के तहत जिला के विभिन्न हिस्सों में मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा जांच शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने परियोजना प्रबंधकों को परियोजना प्रभावित परिवारों व उनके आश्रितों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार तथा स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के निर्देश दिए। कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि जिला चंबा में चालू वित्त वर्ष के दौरान सीएसआर के तहत लगभग 22 करोड रुपए की लागत के विकास कार्य को मूर्त रूप दिया जा रहा है तथा आगामी वर्षों में इस राशि को और अधिक बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से जिला चंबा में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल तथा पर्यटन के क्षेत्र में बहुत अधिक कार्य किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएसआर के तहत विकास कार्यों के लिए प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में जिला चंबा को विशेष प्राथमिकता दी जाए।
बैठक में विधायक चंबा नीरज नैयर, नगर परिषद चंबा की अध्यक्ष नीलम नैय्यर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, एडीएम अमित मेहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी महेला, एसी टू डीसी पीपी सिंह के अलावा ,विभिन्न उपमंडलों के उपमंडलाधिकारी (ना), एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संतोष कुमार तथा एनएचपीसी अंतर्गत चल रही चमेरा-1,चमेरा-2, चमेरा -3 व बैरासयूल जल विद्युत परियोजनाओं के महाप्रबंधक भी मौजूद थे
=======================================
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में जिला कल्याण समिति की बैठक आयोजित
ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों तक पहुंचाएं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं- कुलदीप सिंह पठानिया
चंबा 4 दिसंबर 2024,जिला कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार कर उन्हें ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों तक पहुंचाया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद एवं पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें। यह बात विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जिला मुख्यालय चंबा के बचत भवन में आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के चंहुमुखी विकास के साथ-साथ समाज के पिछड़े वर्गों के उत्थान तथा गरीब कल्याण के लिए वचनबद्ध है जिसके लिए अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत जिला में आगामी वर्ष 2024-25 में कुल 55634 पेंशनरों को 70 करोड़ 55 लाख 51 हज़ार 250 रुपये आवंटित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन आदि शामिल है। इस के अलावा वित वर्ष 2023-24 में विभिन्न पेंशन योजना के तहत 84 करोड़ 79 लाख 76 हज़ार 400 रुपये आवंटित किए गए थे जिसमें मार्च 2024 तक 84 करोड़ 31 लाख 40 हज़ार 700 रुपये की धन राशि व्यय की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सामान निधि योजना के तहत जिला में जून -2024 तक 1500 मासिक की दर से 1245 महिलाओं को 56 लाख 2500 रुपये की सम्मान राशि वितरित की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 में गृह अनुदान योजना के 1 करोड़ 24 लाख 50 हज़ार रुपये व्यय की गई है। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से जनहित में चलाई जा रही अन्य कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में भी महत्वपूर्ण चर्चा व उनकी समीक्षा की गई।
बैठक में स्थानीय विधायक नीरज नैयर, नगर परिषद चंबा की अध्यक्षा नीलम नैय्यर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, एडीएम अमित मेहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी महेला, एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती, एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल, एसडीएम सलूनी नवीन कुमार, एसडीएम तीसा अंकुर ठाकुर, एसी टू डीसी पीपी सिंह तथा लोनिवि,जल शक्ति विभाग, शिक्षा विभाग तथा विधुत विभाग सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।