पंचकूला, 11.12,24- : आज पंचकूला में सनातन मंच और किन्नर समाज के महंत सोनाक्षी एवं अन्य हिंदू संगठनों के सहयोग से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक विशाल रोष मार्च का आयोजन किया गया। इस मार्च में सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया और बांग्लादेश में हो रही घटनाओं की कड़ी निंदा की। मार्च की शुरुआत सेक्टर 2 स्थित शहीद मेजर चौक से हुई और यह लगभग 2 किलोमीटर तक चला। प्रतिभागियों ने नारेबाजी करते हुए न्याय की मांग की और हिंदू समाज के प्रति हो रही हिंसा को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की। मार्च के समापन पर सनातन मंच और अन्य संगठनों के नेताओं ने पंचकूला के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर कदम उठाने और दबाव बनाने की अपील की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन हैं, बल्कि यह पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने सभी धर्मों और समुदायों को एकजुट होकर इस प्रकार की हिंसा का विरोध करने का आह्वान किया।