HAMIRPUR, 26.12.24-भोरंज विधानसभा क्षेत्र के लदरौर में मंडल स्तरीय वीर बाल दिवस समारोह में पूर्व विधायक एवं भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य कमलेश कुमारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे बेटे फतेह सिंह, जोरावर सिंह, जुझार सिंह, अजीत सिंह, गुरु गोविंद सिंह जी की माता गुजरी, पिता गुरु तेग बहादुर और गुरु गोविंद सिंह जी के हिंदू धर्म के लिए किए गए बलिदान पर चर्चा करते हुए कहा कि आधुनिक युग में बच्चों तथा देश के नौजवानों को सिख समाज में हुए शूरवीर गुरुओं और उनके परिवारों के लोगों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के त्याग करने से एक परिवार का उत्थान हो जाता है और एक परिवार के त्याग करने से समाज का उत्थान हो जाता है। समाज के अलग-अलग क्षेत्र में जब लोग अपने देश धर्म के लिए बलिदान देते हैं तो राष्ट्र का उत्थान हो जाता है। उन्होंने कहा कि सिख समाज में हुए 10 गुरुओं और उनके परिवारों के त्याग और बलिदान के कारण आज हम स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में जीवन यापन कर रहे हैं। 7 वर्ष की आयु के बाल वीर फतेह सिंह के बलिदान की कहानी सुनाते हुए उन्होंने बताया की गुरु गोविंद सिंह के परिवार ने धर्म की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार को कुरवान कर दिया था। गुरु गोविंद सिंह जी के दो बड़े बेटे अजीत सिंह तथा जुझार सिंह औरंगजेब की सेना के साथ लोहा लेते-लेते सैकड़ो दुश्मनों को धराशाही कर शहीद हो गए और फतेह सिंह व जोरावर को वजीर खान ने दीवार में जिंदा चुनवा दिया था। इतनी कुरवानियां देने के बाद भी गुरु गोविंद सिंह जी ने कहा था तेरा पाणा सच्चा लागे।
उन्होंने हिंदू धर्म के लोगों को सचेत किया कि हमें छोटे-छोटे स्वार्थों से ऊपर उठकर आपसी मतभेदों को भूलकर आपस में मिलजुल कर अपने राष्ट्र को स्ब के त्याग और बलिदान से शक्तिशाली बनाते हुए परमवैभव की ओर कदम बढ़ाना है।
उन्होंने कहा की अपने धर्म के लिए जीना और अपने धर्म की रक्षा के लिए बड़े से बड़ा बलिदान देना श्रेयकर है। किसी भी लोभ लालच में आकर अपना धर्म नहीं बदलना चाहिए अपने धर्म में जीना और अपने धर्म में मरना ही श्रेष्ठ है। इस अवसर पर उन्होंने हिंदू विरोधियों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त की।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अशोक ठाकुर,राजकुमार,मदन कौशल, पुरुषोत्तम शर्मा, विपिन शर्मा,अजय विशिष्ट, अजय शर्मा, पंकज शर्मा,अरुण ठाकुर , अंजू ठाकुर, जगत सिंह,रजत, सुभाष सोनी, विनोद कुमार,अजय, सुमन कुमार आदि पदाधिकारीयों तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।