हिसार14.12.24-- अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में 15 दिसंबर को अग्रोहा धाम में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस बैठक में वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि माता लक्ष्मी जी के वरदान दिवस व पूर्णीमा के पावन पर्व पर अग्रोहा धाम में कलश यात्रा, शक्ति सरोवर स्नान, हवन व भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा और माता लक्ष्मी जी का छप्पन भोग व भण्डारे का कार्यक्रम होगा। जिसमें देश भर से समाज के प्रतिनिधि भारी संख्या में भाग लेंगे।

बजरंग गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी की नगरी में एक समय भारी अकाल पड़ गया था। उस समय महाराजा अग्रसेन जी ने महायज्ञ करके माता लक्ष्मी जी की अराधना की थी। उस समय माता लक्ष्मी जी ने महाराजा अग्रसेन जी को वरदान दिया था कि आप के कुल में हमेशा मेरा वास रहेगा। इसलिए वैश्य समाज माता लक्ष्मी जी को कुलदेवी माता लक्ष्मी जी मानता है। बजरंग गर्ग ने कहा कि माता लक्ष्मी जी के आशीर्वाद से महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों पर चलकर वैश्य समाज देश में समाजिक व धार्मिक कार्यो में लगा हुआ है। देश व प्रदेश में समाज द्वारा हजारों संस्थाएं बनाकर स्कूल, मैडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल, मन्दिर, गौशाला, प्याऊ, जरूरतमंद कन्याओं की शादी करवाने, धर्मशाला आदि बनाकर सेवा कार्यो में लगा हुआ है ताकि वैश्य समाज की संस्थाओं के माध्यम से आम जनता को मदद मिल सकें।

बजरंग गर्ग ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य अच्छी शिक्षा व चिकित्सा देश व प्रदेश के हर व्यक्ति को मिलें। उसके लिए भी वैश्य समाज रात-दिन कार्य कर रहा है। वैश्य समाज नशा मुक्ति के लिए भी देश व प्रदेश में अभियान चलाएगा।

इस अवसर पर कृष्ण सिंगला दिल्ली, सुभाष अग्रवाल जयपुर, मनप्रीत बंसल पंजाब, गोपाल बंसल उत्तर प्रदेश, प्रेम गुप्ता उत्तराखंड, नीलम अग्रवाल जयपुर, शुभम गोयल मध्य प्रदेश, राहुल माहेश्वरी छत्तीसगढ़, आनंद जिंदल चंडीगढ़, राष्ट्रीय महासचिव चूड़ियां राम गोयल, राष्ट्रीय युवा संयोजक अनंत अग्रवाल, हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के जिला प्रधान सत्यपाल अग्रवाल, शहरी प्रधान अनिल सिंगला मंगाली वाला, आनंद गोयल, श्याम मंडल प्रधान सुरेंद्र बजरंग असरावां, आशीष सिंगला, बागड़ी, आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।