चण्डीगढ़, 04.02.25- : श्री ताड़केश्वर कला एवं सांस्कृतिक मंडल (पौड़ी गढ़वाल), चण्डीगढ़ के द्विवार्षिक चुनाव (2025-27) गढ़वाल भवन, सेक्टर-29 में हुए। इसमें सर्वसम्मति से धीरेन्द्र सिंह रावत को प्रधान और दयानन्द बड़थ्वाल को महासचिव चुना गया। इसके अलावा जगत सिंह बिष्ट को अध्यक्ष, मोहन नेगी, उपाध्यक्ष, दान सिंह रावत को वरिष्ठ उपप्रधान, जसबीर सिंह रावत को उपप्रधान, सुमित गुसाईं को सचिव, उमेश बुडाकोटि को कैशियर, सोहन सिंह गुसाईं को कोष निरीक्षक, मनोज बुडाकोटि को सांस्कृतिक सचिव, बीरेंद्र सिंह गुसाईं (कली) को माल सचिव व दलबीर सिंह गुसाईं को प्रेस सचिव नियुक्त किया गया