*लडकियों को आगे आकर अपनी सुरक्षा के लिए कराटे सिखने चाहिए- बजरंग गर्ग

*बच्चों को अपनी सुरक्षा के लिए कराटे सिखाने चाहिए- बजरंग गर्ग

*बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भाग लेना चाहिए- बजरंग गर्ग

*पीजीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिन का कराटे का कैम्प लगाया जाएगा- बजरंग गर्ग

हिसार, 18.12.24-- गुजरात अहमदाबाद में सरदार पटेल कराटे कप 2024 में सुरज सेवा फाउंडेशन के बच्चों द्वारा पदक विजेता खिलाड़ियों का आज सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन श्री बजरंग गर्ग थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कराटे एसोसिएशन के प्रधान श्री मनीराम गुज्जर ने की। इस समारोह में मुख्य अतिथि बजरंग गर्ग ने पदक व ट्रॉफी जीतने वाले 15 खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि बच्चों को अपनी सुरक्षा के लिए कराटे सिखाना जरूरी है। यहां तक की लड़कियों को अपनी खुद की सुरक्षा के लिए आगे आकर कराटे जरूर सिखने चाहिए ताकि लड़कियां अपनी सुरक्षा खुद कर सकें। बजरंग गर्ग ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भाग लेना चाहिए। खेलकूद से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और आज कल तनाव की जिन्दगी हो गई है। खेलों के कारण हमें तनाव से भी मुक्ति मिलती है। बजरंग गर्ग ने कहा कि पीजीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिन का कराटे का कैम्प लगाया जाएगा। सुरज सेवा फाउंडेशन निदेशक हरीश सिराघना ने मुख्य अतिथि बजरंग गर्ग को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया और हरीश सिराघना ने कहा कि हम हरियाणा के स्कूलों में बच्चों को कराटे सिखाना की कोचिंग दे रहे है ताकि बच्चे अपनी सुरक्षा में आत्मनिर्भर हो सके। इस अवसर पर समाजसेवी मनीराम गुज्जर, रामानन्द सिराघना, राजेंद्र बंसल, निरंजन गोयल, पवन गर्ग, नरेश लोमोड ने अपने विचार रखें और इस कायम में भारी संख्या में खिलाड़ी व अभिभावकों सहित अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।