हिसार, 07.01.25-- वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में अग्रोहा के विकास करवाने पर विचार किया गया। वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की बार-बार घोषणा के बावजूद अभी तक अग्रोहा टीलें की खुदाई का काम शुरू ना होने से जनता में भारी नाराजगी है। सरकार द्वारा अग्रोहा धाम टीलें की खुदाई का शुभारंभ विधानसभा चुनाव से पहले किया था मगर खुदाई का शुभारंभ करने के बाद टीला यू का यू पड़ा है। सरकार द्वारा कोई भी टीलें की खुदाई का काम शुरू नहीं किया गया जबकि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भी आकर घोषणा की थी टीलें का काम जल्द शुरु करवाया जाएगा।
बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर 30 करोड़ रुपए की लागत से दो म्यूजियम बनाएं गए है। वैश्य समाज व जनता इन्तजार कर रही है कि सरकार कब अग्रोहा टीलें की खुदाई करेगी ताकि खुदाई में जो भी महाराजा अग्रसेन जी की सामग्री निकलेगी, उसको म्यूजियम में रखवा कर महान पुरुष महाराजा अग्रसेन जी जीवनी के बारे में पूरी जानकारी जनता को बताई जा सके। सरकार को अग्रोहा टीलें की खुदाई के साथ-साथ अग्रोहा के विकास की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए। मुख्यमंत्री को अपनी घोषणा के अनुसार अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी देनी चाहिए ताकि जरूरतमंद कैंसर मरीजों को लाभ मिल सके।
बजरंग गर्ग ने कहा कि 13 जनवरी को अग्रोहा धाम में लोहड़ी व पूर्णीमा पर्व पर भव्य संस्कृतिक कार्यक्रम, छप्पन भोग व भण्डार का आयोजन होगा।
इस अवसर पर प्रेम गुप्ता दिल्ली, कृष्णा गोयल आगरा, राकेश गोयल, महेश चंद पंजाब, अनुराग गोयल सूरत, किशोर अग्रवाल हरियाणा, विकास गर्ग मोहाली, चूड़ीयां राम गोयल, ऋषि राज गर्ग, अनन्त अग्रवाल, पवन गर्ग हिसार आदि प्रतिनिधि ने अपने विचार रखें।