चण्डीगढ़, 12.01.25- : अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगाँठ पूरे देश भर में धूमधाम से मनाई गई। प्रदीप शर्मा, चंडीगढ़ विभाग मंत्री एवं विशेष सम्पर्क प्रमुख, पंजाब प्रांत ने बताया कि चंडीगढ़ में भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगाँठ को धूमधाम से मनाने के लिए चंडीगढ़ के मंदिरों मे प्रबंधक कमेटियों द्वारा और बाजारों में व्यापारियों, समाजसेवियों द्वारा मंदिरों और बाजारों को दुल्हन की तरह सजाया गया तथा रामभक्तों द्वारा प्रभातफेरी, हवन, भजन-कीर्तन, लंगर किए गए।

श्री गोरखनाथ मंदिर सैक्टर 38-बी, चंडीगढ़ ने भी अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ को बड़ी ही धुमधाम से मनाया। मंदिर को दीपावली की भांति लड़ियों से सजाया गया। इस अवसर पर भक्तों द्वारा मंदिर में हवन व कीर्तन के माध्यम स प्रभु श्रीराम का गुणगान किया गया।

प्राचीन शिव ठाकुरद्वारा मंदिर, मनीमाजरा में दी नैशनल एडी क्लब के कलाकारों द्वारा आज सुबह अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में मंदिर से प्रभातफेरी निकाली गई जो मंदिर से शुरू होकर पूरे मनीमाजरा का चक्कर लगा कर मंदिर में ही संपन्न हुई। मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर में भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया और धर्म जागरण, हनुमान चालीसा संकीर्तन मंडली सैक्टर 13 चंडीगढ़ द्वारा भगवान श्री राम जी का गुणगान किया गया।

जितेंद्र रावत ने बताया कि अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में आज विश्व हिंदू परिषद, गौ रक्षा विभाग, मातृशक्ति के सहयोग से शिव खेड़ा मंदिर इंदिरा कॉलोनी में आज सुंदरकांड पाठ, हवन करके मंदिर में आए हुए भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

प्रदीप शर्मा ने बताया कि प्रभु श्री राम जी के चरणों की सेवा कभी भी व्यर्थ नहीं जाती है। उन्होंने कहा कि 1 साल पहले जब अयोध्या में श्री राम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी थी, उस समय चंडीगढ़ में अयोध्या से आए हुए अक्षत कलश को वितरण करने की सेवा उन्हें ही मिली थी और यह उनका ओर सभी चंडीगढ़ के कार्यकर्ताओं का सौभाग्य था।