चण्डीगढ़ : श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ कमेटी, चण्डीगढ़ द्वारा नए वर्ष के उपलक्ष में आज शिव शक्ति मंदिर सेक्टर 40 सी में बाबा जी की चौकी और विशाल भंडारे का आयोजन बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से करवाया गया। इस आयोजन के व्यवस्थापक शशिकांत शर्मा और रंजीत सिंह राणा थे। सुबह ज्योति प्रचंड कैप्टन कपिल और अमृतलाल सिंगला द्वारा की गई, उसके उपरांत ध्वजारोहण समस्त कमेटी द्वारा किया गया जिसमें कमेटी के अध्यक्ष रमाकांत भारद्वाज, प्रधान करनैल सिंह ठाकुर, उप प्रधान तरसेम शर्मा, गुरनाम सिंह महासचिव, रमेश चौधरी कैशियर, अनिल डडवाल, सचिव, तथा सलाहकार सदीक मोहम्मद, पवन शर्मा, वीरेंद्र कुमार, राकेश और सतपाल डडवाल शामिल हुए। बाबा जी का गुणगान एनएस कौंडल एंड पार्टी, चंडीगढ़ द्वारा किया गया जिन्होंने आयोजन में आए हुए श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। हिमाचल महासभा, चंडीगढ़ के प्रधान पृथी सिंह प्रजापति ने भी अपनी कार्यकारिणी के साथ इस आयोजन पर आकर बाबा जी का आशीर्वाद लिया तथा श्री सिद्धबाबा बालक नाथ कमेटी द्वारा आए हुए सभी श्रद्धालुओं का बाबा जी की माला एवं पटका पहनाकर तथा प्रसाद देकर सम्मानित किया। आयोजन में आए हुए श्रद्धालुओं ने अंत तक बाबा जी का गुणगान सुना तथा बाबा जी का प्रसाद हलुआ और रोट तथा भंडारे का आनंद लेकर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।