कार्यवाहक डीसी ने की महिला एवं बाल विकास योजनाओं की समीक्षा

हमीरपुर 21 जनवरी। एडीएम एवं कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान ने मंगलवार को यहां जिला परिषद के हॉल में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला स्तरीय निगरानी एवं समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।
उन्होंने बताया कि जिला में कुल 1351 आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से 6 साल तक के शिशुओं, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को विशेष पोषण कार्यक्रम के अंतर्गत लाभान्वित किया जा रहा है। इनमें से 95 आंगनवाड़ी केंद्र विभाग के अपने भवनों में संचालित किए जा रहे हैं। जबकि, 180 आंगनवाड़ी केंद्र स्कूल भवनों में, 427 सामुदायिक भवनों, 8 पंचायत भवनों और 641 केंद्र अन्य भवनों में चलाए जा रहे हैं।
राहुल चौहान ने बताया कि जिला में 49 आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण मनरेगा कनवर्जेंस से किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को इन भवन के कार्य अतिशीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक को 7 प्राथमिक स्कूलों में संचालित किए जा रहे आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए तुरंत बिजली कनेक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
पोषण अभियान की समीक्षा करते हुए कार्यवाहक उपायुक्त ने कहा कि गंभीर कुपोषण के शिकार जिला के 130 बच्चों पर विशेष रूप से फोकस किया जाना चाहिए। शिशु के जन्म के समय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कार्ड पर शिशु के वजन, लंबाई और अन्य स्वास्थ्य मानकों से संबंधित सभी कॉलम को भरें, ताकि शिशुओं की ग्रोथ की सही मॉनीटरिंग की जा सके।
उन्होंने कहा कि अत्याचार पीड़ित महिलाओं को तुरंत मदद, राहत एवं आश्रय प्रदान करने के लिए जिला में वन स्टॉप सेंटर स्थापित किया गया है। इस वित्त वर्ष में अभी तक वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से 47 मामलों में पीड़ित महिलाओं की त्वरित मदद की गई है। टॉल फ्री नंबर 181 पर महिला हेल्पलाइन उपलब्ध करवाई गई है तथा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत इस वित्त वर्ष में विभिन्न गतिविधियों पर 18.77 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। इससे जिला का शिशु लिंगानुपात बढ़कर 950 तक पहुंच गया है। बेटी है अनमोल योजना में लगभग 52 लाख रुपये खर्च किए गए और मुख्यमंत्री शगुन योजना की 236 लाभार्थियों को 73.16 लाख, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की 101 लाभार्थियों को 51.51 लाख रुपये दिए गए। मातृ संबल योजना की पात्र महिलाओं को 31.38 लाख रुपये, विधवा पुनर्विवाह योजना की लाभार्थियों को 21.85 लाख वितरित किए गए हैं।
कार्यवाहक उपायुक्त ने कहा कि जिला में 188 बच्चों को मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बाल आश्रम सुजानपुर में विभिन्न सुविधाओं, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के संभावित लाभार्थियों, मिशन वात्सल्य और अन्य योजनाओं के संबंध में भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने विभिन्न योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

=========================================

दो जुड़वां और दो अन्य सगे भाइयों ने पास किया ग्राउंड टेस्ट
पांचवें दिन सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) मदनशील शर्मा ने किया दौड़ का शुभारंभ

हमीरपुर 21 जनवरी। अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में जारी थल सेना की अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट के पांचवें दिन मंगलवार सुबह सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) मदनशील शर्मा ने 1600 मीटर दौड़ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी और अन्य सैन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
भर्ती रैली के पांचवें दिन जिला ऊना की तहसील हरोली के गांव बसाली के दो जुड़वा भाइयों कर्णवीर सिंह और तरणवीर सिंह ने 1600 मीटर की दौड़ और अन्य ग्राउंड टेस्ट पास किए।
जिला ऊना की तहसील बंगाणा के गांव टांडा झिकला के दो सगे भाइयों संदीप कुमार और विपन कुमार ने भी सभी ग्राउंड टेस्ट क्लियर करते हुए मेडिकल परीक्षण के लिए क्वालीफाई कर लिया।

=======================================

बड़सर विस क्षेत्र में खोला जाएगा कामगार कल्याण बोर्ड का उप कार्यालय : नरदेव कंवर
बिझड़ी में कामगारों को दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, आवश्यक सामग्री भी बांटी

बिझड़ी 21 जनवरी। हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह से दिशा-निर्देश प्राप्त करने के बाद बड़सर विधानसभा क्षेत्र में बोर्ड का उप कार्यालय खोला जाएगा। इससे क्षेत्र के कामगारों को बहुत सुविधा होगी।
मंगलवार को यहां बिझड़ी के ताल स्टेडियम में बोर्ड के जागरुकता शिविर एवं आवश्यक सामग्री वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नरदेव कंवर ने कहा कि विभिन्न निर्माण कार्यों से अपनी रोजी-रोटी कमाने वाले कामगारों के कल्याण के लिए बोर्ड के माध्यम से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ गरीब, जरुरतमंद और पात्र कामगारों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है। इसके लिए बोर्ड कामगारों की ई-केवाईसी भी करवाएगा, ताकि जरुरतमंद कामगारों की भरपूर मदद की जा सके।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा मानवीय सोच और गरीब की मदद के जज्बे के साथ कार्य करते हैं। उन्होंने बेसहारा बच्चों के लिए सुख आश्रय जैसी सराहनीय योजना आरंभ करके इन बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ स्टेट का दर्जा दिया है। विधवा महिलाओं के बच्चों की शिक्षा के लिए भी इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना शुरू की गई है। विधवा महिलाओं तथा मनरेगा में कार्य करने वाली गरीब महिलाओं को मकान बनाने के लिए भी मुख्यमंत्री ने 3 लाख रुपये की सहायता राशि का प्रावधान किया है।
नरदेव कंवर ने कहा कि गाय और भैंस के दूध तथा प्राकृतिक खेती से तैयार गेहूं और मक्की की फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करके मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की आर्थिकी मजबूत करने की दिशा में सराहनीय पहल की है। उन्होंने बताया कि युवाओं के लिए भी प्रदेश सरकार ने 650 करोड़ रुपये की स्टार्टअप योजना आरंभ की है। इस योजना के माध्यम से युवा अपनी खाली जमीन पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर घर में ही अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के कामगारों को बोर्ड की ओर से आवश्यक सामान भी वितरित किया।
इससे पहले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष ढटवालिया ने भी कामगारों को संबोधित किया तथा कार्यक्रम के आयोजन के लिए नरदेव कंवर का धन्यवाद किया। श्रम कल्याण अधिकारी रश्मि ठाकुर ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों और सभी कामगारों का स्वागत किया तथा बोर्ड की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा और कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

=====================================

24 को टौणीदेवी में दी जाएगी सोलर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी

हमीरपुर 21 जनवरी। विद्युत उपमंडल टौणीदेवी के सहायक अभियंता दीपक चौहान ने बताया कि पीएम सोलर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार 24 जनवरी को उपमंडल कार्यालय टौणीदेवी में एक सेमिनार आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बिजली बोर्ड लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता आशीष कपूर की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस सेमिनार में आम लोगों को सोलर मुफ्त बिजली योजना की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर तकनीकी विशेषज्ञ और परियोजना से जुड़ी कंपनियों के अधिकारी आम लोगों के साथ कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करंेगे।
सहायक अभियंता ने विद्युत उपमंडल टौणीदेवी के चारों अनुभागों टौणीदेवी, टिक्करी, काले अंब और कोट के उपभोक्ताओं से अपील की है कि अगर वे अपने घरों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाना चाहते हैं तो वे 24 जनवरी को सेमिनार में पहुंचकर इस योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से इस सेमिनार का लाभ उठाने का आग्रह किया है।

===================================

24 को टौणीदेवी में दी जाएगी सोलर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी

हमीरपुर 21 जनवरी। विद्युत उपमंडल टौणीदेवी के सहायक अभियंता दीपक चौहान ने बताया कि पीएम सोलर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार 24 जनवरी को उपमंडल कार्यालय टौणीदेवी में एक सेमिनार आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बिजली बोर्ड लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता आशीष कपूर की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस सेमिनार में आम लोगों को सोलर मुफ्त बिजली योजना की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर तकनीकी विशेषज्ञ और परियोजना से जुड़ी कंपनियों के अधिकारी आम लोगों के साथ कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करंेगे।
सहायक अभियंता ने विद्युत उपमंडल टौणीदेवी के चारों अनुभागों टौणीदेवी, टिक्करी, काले अंब और कोट के उपभोक्ताओं से अपील की है कि अगर वे अपने घरों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाना चाहते हैं तो वे 24 जनवरी को सेमिनार में पहुंचकर इस योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से इस सेमिनार का लाभ उठाने का आग्रह किया है।

===============================

कांगड़ा बैंक के अधिकारियों ने दी ऋण योजनाओं की जानकारी

हमीरपुर 21 जनवरी। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की टिक्कर खातरियां शाखा ने मंगलवार को ग्राम पंचायत टिक्कर बुहला के गांव बजवाल में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया।
इस शिविर में शाखा के प्रबंधक मोहिंद्र चौहान ने लोगों को डिजिटल बैंकिंग, कैशलैस लेन-देन, राजीव गांधी स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, डॉ. वाईएस परमार शिक्षा ऋण योजना, विश्वकर्मा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम जन सुरक्षा बीमा योजना, अटल पैंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, स्वरोजगार ऋण योजना, वाहन ऋण, आवास ऋण, फसल बीमा योजना, स्वयं सहायता समूह ऋण योजना और विभिन्न बैंकिंग प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतने की अपील भी की।
शिविर में दिनेश कुमार, प्रमोद शर्मा, अन्य अधिकारी, स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि और अन्य लोग भी उपस्थित थे।