MANDI, 11.02.25-पिछले कल मंडी के एसडीएम श्री ओम कांत ठाकुर जी के उपर जो जानलेवा हुआ है उसका हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ (HAS Association) विरोध करता है तथा सरकार से अतिशीघ्र अभूतपूर्व कार्रवाई करने की माँग करता है । संघ के प्रवक्ता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के सभी अधिकारी श्री ओम कांत ठाकुर जी के साथ खड़े हैं । हिमाचल प्रदेश जैसे शांतिपूर्ण राज्य में इस प्रकार की घटनाएँ होना समाज में एंटी सोशल एलिमेंट्स के बढ़ते प्रभाव को दिखाता है । हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ के प्रवक्ता ने कहा कि बार बार विभिन्न सरकारों से फिल्ड में काम कर रहे अधिकारियों को PSO देने की डिमांड उठायी गई और इससे पूर्व की सभी सरकारों ने इस डिमांड को पूरा करने के लिए घोषणाएँ की साथ ही साथ नोटिफिकेशन भी जारी किए परंतु आज भी प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारी बिना किसी पर्सनल सिक्योरिटी से समाज के इन तत्वों के साथ लड़ाई कर रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें जान का जोखिम उठाना पड रहा है । इस तरह का वाक़या कोई पहली दफ़ा नहीं हुआ है इससे पहले भी कई SDMs के ऊपर इस तरह के उपद्रवी तत्वों द्वारा जानलेवा हमले हो चुके हैं इसके बावजूद भी फिल्ड में काम कर रहे अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर सरकार उचित क़दम नहीं उठा पाई है ।हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ सरकार से अपील करता है कि प्रदेश में सभी SDMs, ADMs और ADCs को PSOs प्रधान की जाए ताकि वो न केवल इस तरह के उपद्रवी तत्व से अच्छी तरह से निपट सके बल्कि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था को भी सुदृढ़ कर सकें ।