चण्डीगढ़, 05.03.25- : प्राचीन श्री खेड़ा शिव मंदिर, सेक्टर 28 में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा व्यास आचार्य ईश्वर चंद्र शास्त्री जी ने आज की कथा में बताया कि भगवान के साथ हमारा प्रेम निष्काम होना चाहिए। जैसे गोपियों और ध्रुव, प्रह्लाद का था। शास्त्री जी ने कहा कि निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का पालन करना ही सबसे बड़ा धर्म है, सबसे बड़ी पूजा है। हमें सभी जीवों के अंदर भगवान के दर्शन करते हुए सभी के साथ प्रेम का व्यवहार करना चाहिए और सब के प्रति दया भाव रखना चाहिए।
इस अवसर पर आयोजक गौतम परिवार एवं मंदिर के पंडित सुभाष शर्मा के साथ- साथ मंदिर कमेटी के चेयरमैन सतपाल गुप्ता, महासचिव केके गोयल व कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारी तथा महिला संकीर्तन मंडल की सदस्य भी इस अवसर पर मौजूद रहे।