चण्डीगढ़-14.03.25 : सनातन धर्म शक्ति दल मंदिर, सेक्टर 16डी के मंदिर परिसर मे होली का त्यौहार भक्तों एवं सेक्टरवासियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भगवान राधा कृष्ण की पूजा अर्चना कर के होली के भजन आज बृज में होली रे रसिया, होरी रे रसिया, बरजोरी रे रसिया गाए गए और फूलों की होली और रंगों की होली के साथ सभी भक्तों ने यह पर्व धूम धाम से मनाया। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अनीता जोशी भाजपा नेत्री सहित प्रोमिला कक्कर, सरला अग्रवाल, शरण कुमार, पूनम निखंज, जिंदर कुकरेजा, कुसुम लता, वंदना सिंगला, ऋधिमा, वंदना सहगल, रामेश सिंगला, भीमसेन बंसल, परम कुकरेजा, सुशील बंसल ने कार्यक्रम में भाग लिया।