चंडीगढ़, 14 मार्च। भिवानी जिले के धनाणा गांव में जननायक चौधरी देवीलाल की प्रतिमा का अनादर किए जाने पर जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि महापुरुषों का अपमान सामाजिक तौर पर घोर निंदनीय है और सभी सामाजिक संस्थाओं के प्रबुद्ध व्यक्तियों को इसकी कड़ी निंदा करनी चाहिए। दिग्विजय चौटाला ने सिरसा ज़िले के पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर इस विषय में जाँच करने और दोषी लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने की माँग की है।

ग़ौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ युवक गाँव धनाणा में स्थापित चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर चढ़कर हो-हल्ला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने पर चौधरी देवीलाल के अनुयाइयों और उनके चाहने वालों में काफ़ी नाराज़गी देखी जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर दिग्विजय सिंह चौटाला ने तुरंत पुलिस अधिकारियों से बातचीत की और इस घटना का संज्ञान लेकर सख़्त कार्रवाई करने की माँग की। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि ग्रामीण आँचल में कुछ गैरज़िम्मेदार युवकों द्वारा देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की प्रतिमा के साथ ऐसा व्यवहार हम सभी के लिए शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे भिवानी क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों और खाप प्रतिनिधियों से मुलाक़ात कर इस विषय में सामाजिक कार्रवाई करने की भी माँग करेंगे।