हाथों-हाथ बिक रही रैडक्रॉस सोसाइटी की कंट्रीब्यूशन स्लिप
रैफल ड्रॉ में रैडक्रॉस सोसाइटी के लिए अंशदान दें और बड़े ईनाम भी जीतें: डीसी
100 रुपये की कंट्रीब्यूशन स्लिप पर रखी गई है क्रेटा गाड़ी और कई अन्य बड़े ईनाम

हमीरपुर 25 मार्च। गरीब, असहाय और जरुरतमंद लोगों की मदद करने वाली विश्वव्यापी संस्था रैडक्रॉस सोसाइटी से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने तथा इसमें अधिक से अधिक अंशदान प्राप्त करने के लिए सोसाइटी की जिला इकाई द्वारा निकाले जा रहे रैफल ड्रॉ की कंट्रीब्यूशन स्लिप हाथों-हाथ बिक रही हैं। 100 रुपये की इस कंट्रीब्यूशन स्लिप को खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपायुक्त कार्यालय परिसर के काउंटर पर पहुंच रहे हैं। इन कंट्रीब्यूशन स्लिप्स को उपायुक्त कार्यालय के अलावा जिला के सभी उपमंडलों, ब्लॉकों तथा पंचायतों तक भी पहुंचाया जा रहा है।
उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि यह रैफल ड्रॉ 8 मई को विश्व रैडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य पर निकाला जाएगा। रैफल ड्रॉ में पहले पुरस्कार के रूप में ह्यूंडई की लग्जरी गाड़ी क्रेटा रखी गई है। इसके अलावा द्वितीय पुरस्कार के रूप में रॉयल एनफील्ड मोटर साइकल, तृतीय पुरस्कार में 2 होंडा एक्टिवा स्कूटियां, चौथे पुरस्कार में एलजी की 55 इंच की 3 एलईडी, पांचवें पुरस्कार में एलजी की 4 ऑटोमैटिक वाशिंग मशीनें, छठे पुरस्कार के रूप में सैमसंग ए16 के 5 मोबाइल फोन, सातवें पुरस्कार में 7 माइक्रोवेव ओवन और आठवें पुरस्कार के रूप में 10 स्मार्ट वॉच रखी गई हैं।
उपायुक्त ने कहा कि जिला रैडक्रॉस सोसाइटी गरीब, असहाय और जरुरतमंद लोगों की मदद करती है। इस संस्था के लिए आम लोगों से अंशदान प्राप्त करने के लिए ही रैफल ड्रॉ निकाला जा रहा है। इसके माध्यम से लोग जहां अपनी नेक कमाई से रैडक्रॉस के लिए अंशदान दे सकते हैं, वहीं उनके लिए यह बड़े ईनाम जीतने का भी सुनहरा अवसर है। उन्होंने सभी जिलावासियों से रैडक्रॉस सोसाइटी की कंट्रीब्यूशन स्लिप खरीदकर इस ड्रॉ में भाग लेने की अपील की है।

==================================

बड़सर में जमीन के सर्कल रेट पर आपत्तियां या सुझाव 29 मार्च तक

बड़सर 25 मार्च। एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम ने बताया कि उपमंडल के अंतर्गत आने वाली तहसील बड़सर और ढटवाल (बिझड़ी) तथा उपतहसील भोटा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जमीन के सर्कल रेट तय कर दिए गए हैं। ये रेट पहली अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक की अवधि के लिए तय किए गए हैं।
एसडीएम ने कहा कि तहसीलदार बड़सर, तहसीलदार ढटवाल (बिझड़ी) और नायब तहसीलदार भोटा द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के लिए निर्धारित की गई जमीन की इन दरों के संबंध में अगर किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति है या फिर वह इनके संबंध में अपना सुझाव देना चाहता है तो वह अपनी आपत्तियां या सुझाव 29 मार्च तक एसडीएम कार्यालय बड़सर में दर्ज करवा सकता है या डाक द्वारा भेज सकता है।
एसडीएम ने कहा कि इस तिथि के बाद कोई भी आपत्ति या सुझाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।

=====================================

हमीरपुर में सर्विस इंजीनियरों और मार्केटिंग के साक्षात्कार 3 अप्रैल को

हमीरपुर 25 मार्च। स्थानीय प्राइवेट कंपनी मैसर्स विमांशु इलीवेटर एंड एस्क्लेटर हमीरपुर में सर्विस इंजीनियर के 10 पदों, एक महिला रिसेप्शनिस्ट और मार्केटिंग के लिए 5 पुरुष उम्मीदवारों के पदों को भरने के लिए 3 अप्रैल को सुबह साढे दस बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि सर्विस इंजीनियर के पदों के लिए मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और फिटर ट्रेड के आईटीआई डिप्लोमाधारक युवा पात्र होंगे। महिला रिसेप्शनिस्ट और मार्केटिंग के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक रखी गई है। इन सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष रखी गई है।
चयनित आवेदको को कंपनी द्वारा 12 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत पात्र उम्मीदवार हिमाचली स्थायी निवासी प्रमाण पत्र और अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कंपनी के मोबाइल नंबर 9988838349 या जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 पर संपर्क कर सकते हैं।

========================================

जिला हमीरपुर के कलाकारों की ग्रेडिंग 28 और 29 को

हमीरपुर 25 मार्च। भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग जिला हमीरपुर में भी लोक कलाकारों की ग्रेडिंग करने जा रहा है।
जिला भाषा अधिकारी संतोष कुमार पटियाल ने बताया कि ग्रेडिंग की प्रक्रिया 28 और 29 मार्च को सलासी स्थित जिला भाषा अधिकारी कार्यालय एवं संस्कृति सदन में पूर्ण की जाएगी। इसमें गायन, वादन और नृत्य आदि कलाओं में पारंगत लोक कलाकारों को श्रेणीबद्ध किया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया और श्रेणीकरण का मुख्य उद्देश्य कलाकारों को उचित मंच प्रदान करना है तथा ग्रेडिंग के माध्यम से पारदर्शिता लाना है।
संतोष कुमार पटियाल ने बताया कि राज्यस्तरीय मेलों में प्राइम टाइम में सात बार, राष्ट्रीय स्तर पर पांच बार और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तीन बार प्रस्तुति देने वाले और प्रमुख टीवी चैनलों के लाइव शो जैसे इंडियन आइडियल और सारेगामा इत्यादि के विजेता या उपविजेता को उच्च श्रेणी ए-प्लस में शामिल किया जाएगा। हिमाचल यूथ फेस्टिवल के विजेता या उपविजेता और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में तीन बार भाग लेने वालों लोक कलाकारों को ए-श्रेणी में रखा जाएगा।
इसके अतिरिक्त जिन कलाकारों को किसी भी सरकारी संस्था या विभाग जैसे आकाशवाणी, लोक संपर्क विभाग द्वारा उन्हें चयन प्रक्रिया में श्रेणी बद्ध किया गया है, उन्हें इस चयन प्रक्रिया में भाग लेने की आवश्यकता नहीं है परन्तु उन्हें मेला समिति से सहभागिता प्रमाण पत्र या श्रेणी प्रमाण पत्र की छायाप्रति जिला भाषा अधिकारी कार्यालय में जमा करवानी होगी।
इसके अतिरिक्त प्रशासन द्वारा आयोजित राज्य, राष्ट्र स्तरीय अथवा अंतराष्ट्रीय मेलों में प्रस्तुतियां दे चुके लोक कलाकार इन प्रस्तुतियों के प्रमाण पत्र संबंधित मेला अधिकारी से लेकर विभाग में जमा करवा सकते हैं। जिला भाषा अधिकारी ने बताया कि जिला के जिन कलाकारों ने विभाग में पंजीकरण करवा लिया है, उनकी ग्रेडिंग 28 मार्च को होगी तथा जिन्होंने पंजीकरण नहीं करवाया है, उनकी ग्रेडिंग 29 मार्च को होगी।
पंजीकरण करवाने के लिए आवेदक को दो पासपोर्ट साइज फोटो तथा आधार कार्ड की कॉपी साथ लानी होगी। ग्रेडिंग प्रक्रिया में भाग लेने वाले लोक कलाकारों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 82196-24178 पर संपर्क किया जा सकता है।

===================================

क्लर्क भर्ती पोस्ट कोड-962 का फाइनल रिजल्ट घोषित

हमीरपुर 25 मार्च। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने क्लर्क के 82 पदों के लिए पोस्ट कोड-962 के तहत ली गई परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है।
एचपीआरसीए के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि क्लर्क पोस्ट कोड-962 के लिए चयनित कुल 81 उम्मीदवारों की सूची अंकों सहित आयोग की वेबसाइट एचपीआरसीए.एचपी.जीओवी.इन hprca.hp.gov.in पर अपलोड कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि अदालत में लंबित केस एवं इसकी जांच के चलते एक पद को फिलहाल खाली रखा गया है। डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों की नियुक्तियां भी अदालत के फैसले एवं जांच के परिणाम पर निर्भर करेगी।