जगत सिंह नेगी 3 को मंडी के प्रवास पर
मंडी, 02 अप्रैल। राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी 3 अप्रैल को मंडी के प्रवास पर आ रहे हैं। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 3 अप्रैल को सुबह 11बजे संस्कृति सदन कांगणीधार में एफआरए पर आयोजित एक दिवसीय मंडल स्तरीय कार्यशाला एवं इंटरएक्टिव सत्र की अध्यक्षता करेंगे।
इसके उपरांत दोपहर बाद 3 बजे वे शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे।
=====================================
ड्राइविंग टेस्ट 5 व 19 अप्रैल को
मंडी, 2 अप्रैल । वाहन पंजीयन व अनुज्ञापन अधिकारी एवं एसडीएम सदर मंडी ओमकांत ठाकुर ने बताया कि वाहन पंजीयन एवं अनुज्ञापन (एसडीएम) कार्यालय सदर मंडी के अंतर्गत 5 व 19 अप्रैल को छोटा पड्डल मैदान में ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी ड्राइविंग टेस्ट के लिए अपने फार्म फोटो सहित पूर्ण रूप से भरकर फाइल के साथ लाना सुनिश्चित बनाएं। बिना फोटो, बिना फाईल तथा अधूरे फार्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल को होने वाले ड्राइविंग टेस्ट के लिए पहली अप्रैल 2025 से जबकि 19 अप्रैल को होने वाले टेस्ट के लिए 13 अप्रैल सुबह 11.30 बजे से परिवहन डाट जीओवी डाट आईएन के माध्यम से स्लॉट बुक किए जा सकते हैं ।
====================================
भोरंज में 3 को प्रस्तावित ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग स्थगित
भोरंज 02 अप्रैल। एसडीएम कार्यालय भोरंज के अंतर्गत 3 अप्रैल को प्रस्तावित ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग फिलहाल स्थगित कर दी गई है।
एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि प्रशासनिक कारणों से इसे स्थगित करना पड़ा है। उन्होंने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग की नई तिथि जल्द ही निर्धारित कर दी जाएंगी।
=======================================
थल सेना अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 10 तक
हमीरपुर 02 अप्रैल। थल सेना में अग्निवीरों की भर्ती हेतु ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 10 अप्रैल तक किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि में ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की पहले ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। आवेदन के इच्छुक एवं पात्र युवा वेबसाइट - ज्वाइनइंडियनआर्मी.एनआईसी.इन joinindianarmy.nic.in पर लॉग इन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण करवाने वाले उम्मीदवार का एक्टिव मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए, ताकि भविष्य में उससे संपर्क किया जा सके।
===============================
हमीरपुर में सर्विस इंजीनियरों और मार्केटिंग के साक्षात्कार 3 अप्रैल को
हमीरपुर 02 अप्रैल। स्थानीय प्राइवेट कंपनी मैसर्स विमांशु इलीवेटर एंड एस्क्लेटर हमीरपुर में सर्विस इंजीनियर के 10 पदों, एक महिला रिसेप्शनिस्ट और मार्केटिंग के लिए 5 पुरुष उम्मीदवारों के पदों को भरने के लिए 3 अप्रैल को सुबह साढे दस बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि सर्विस इंजीनियर के पदों के लिए मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और फिटर ट्रेड के आईटीआई डिप्लोमाधारक युवा पात्र होंगे। महिला रिसेप्शनिस्ट और मार्केटिंग के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक रखी गई है। इन सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष रखी गई है।
चयनित आवेदको को कंपनी द्वारा 12 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत पात्र उम्मीदवार हिमाचली स्थायी निवासी प्रमाण पत्र और अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कंपनी के मोबाइल नंबर 9988838349 या जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 पर संपर्क कर सकते हैं।
====================================
02 अप्रैल 2025
15 तक बिजली बिल जमा करवाएं हमीरपुर-2 के उपभोक्ता
हमीरपुर 02 अप्रैल। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं को बिजली के बिल जमा करवाने के लिए 15 अप्रैल तक का समय दिया गया है। सहायक अभियंता सौरभ राय ने कहा कि उपमंडल के जिन विद्युत उपभोक्ताओं ने अभी तक अपने बिलों का भुगतान नहीं किया है, वे इनका भुगतान 15 अप्रैल से पहले उपमंडल कार्यालय के काउंटर पर या ऑनलाइन माध्यम से कर दें।
उन्होंने बताया कि इस तिथि तक बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन पूर्व सूचना के बगैर ही काट दिए जाएंगे। सहायक अभियंता ने उपमंडल के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
================================
सोलन दिनांक 02.04.2025
100 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 05 अप्रैल को
सोलन ज़िला के अर्की स्थित उप- रोज़गार कार्यालय में 05 अप्रैल, 2025 को मैसर्ज एसआईएस लिमिटिड, आर.टी.ए. बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सिक्योरिटी सुपरवाइजर के कुल 100 पदों पर भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी।
जगदीश कुमार ने कहा कि उक्त पदों के शैक्षणिक योग्यता 10वीं और विशिष्ट शारीरिक मापदंड ऊंचाई 168 सेमी, भार 52-92 किलोग्राम व आयु 19 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. से प्राप्त कर सकते हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभाग के पोर्टल पर कैंडिडेट लॉग इन टैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पूर्व आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण-पत्र व दस्तावेज़ सहित उप- रोज़गार कार्यालय अर्की जिला सोलन में 05 अप्रैल, 2025 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने वाले आवेदक को कोई भी यात्रा भत्ता देय नही होगा।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-227242 तथा मोबाइल नम्बर 70184-72132 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
=====================================
4 अप्रैल को सब स्टेशन सिद्धपुर के तहत बिजली बंद
धर्मशाला, 2 अप्रैल। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल सिद्धपुर, संतोष कुमार ने जानकारी दी कि 33/11 केवी सब स्टेशन सिद्धपुर में बिजली लाइनों के जरूरी रख रखाव हेतु 4 अप्रैल (शुक्रवार) को सुबह 9ः30 बजे से शाम कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान सिद्धबाड़ी, योल, योल बाजार, नरवाणा, सिद्धपुर, होडल, घुरलू, फतेहपुर, सुक्कड़, बागणी, होटल क्लब महिंद्रा, दाड़नू, चोहला, रक्कड़, दाड़ी, खनियारा, स्लेट गोदाम, बन्नी बनोरड़ू, मोहली, तपोवन, झिओल, बरवाला, थातरी, खड़ोता, धलूं, तंगरोटी, टंग, ग्यूतो मोनेस्ट्री, छतेहर, थेरू, जलोह, उठड़ाग्रां, बलेहड़, नरवाणा, कस्बा, खिरकु, सालिग, कंड कड़ियाना, टिकरी, बगिआरा, जूल, तिरंगा, मछहां, अंद्राड़, दाड़ी, बड़ोल, लोअर बड़ोल, लोअर दाड़ी, धौलाधार कॉलोनी, शीला चौक, पासू, शीला, भटेहड़, कनेड़, लोअर सुक्कड़ आदि क्षेत्रों मे विधुत आपूर्ति पूर्णतः बाधित रहेगी। मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक आपदा में ये कार्य स्थगित या आंशिक रूप से किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।
=====================================
पीएनबी मेटलाइफ में अप्रेंटिस पदों के लिए साक्षात्कार 4 को
ऊना, 2 अप्रैल। पीएनबी मेटलाइफ ऊना में अप्रेंटिसशिप के लिए 35 पदों की आवश्यकता है। इन पदों के लिए साक्षात्कार 4 अप्रैल को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन, आयु सीमा 21 से 35 वर्ष और वेतन 15 हज़ार रूपये निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार की फोटो, मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा की कॉपी और अनुभव प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 99109-94034 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
===================================
आरसेटी ऊना में कंप्यूटर अकाउंटिंग, टैली और ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण 8 से शुरू
ऊना, 2 अप्रैल। आरसेटी ऊना के निदेशक पारुल विरदी ने जानकारी दी कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में 8 अप्रैल से कंप्यूटर अकाउंटिंग एवं टैली, ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट में प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। यह प्रशिक्षण निःशुल्क रहेगा और 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और 3 पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य रहेगा।
आरसेटी के निदेशक ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान निःशुल्क आवास और भोजन की सुविधा रहेगी। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अभ्यर्थियों प्रशिक्षुओं को सरकारी पंजीकृत प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे जिससे वे अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण लेने के भी पात्र होते हैं। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थियों को 7 अप्रैल तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 97364-81976 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
==================================
रावमापा कन्या में आपदा प्रबंधन पर जागरूकता शिविर आयोजित
ऊना, 2 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एचपीएसडीआरएफ) की पांच सदस्यीय टीम ने बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या, ऊना में स्कूल सुरक्षा एवं सामुदायिक जन जागरूकता पर शिविर आयोजित किया। इस कार्यक्रम में लगभग 68 स्कूली छात्राओं, शिक्षकों, गैर-शैक्षणिक स्टाफ, स्थानीय महिला मंडल और युवक मंडल के सदस्यों ने भाग लिया।
उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि जिला ऊना भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन 4 और 5 में स्थित है, जिससे भविष्य में भूकंप की संभावना बनी रहती है। ऐसे में समुदाय और स्कूलों में जागरूकता और प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक हैं ताकि लोग किसी भी आपदा से निपटने के लिए सक्षम बन सकें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आपदा प्रबंधन क्षमता को मजबूत करने के साथ-साथ जागरूकता बढ़ाने में भी सहायक होते हैं।
इसके अलावा, कांगड़ा में 1905 में आए विनाशकारी भूकंप की वर्षगांठ को ध्यान में रखते हुए 4 अप्रैल को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ये जन-जागरूकता कार्यक्रम 1 से 5 अप्रैल तक चलेंगे, जिनमें सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम, मॉक ड्रिल, प्रशिक्षण कार्यशालाएं, नागरिक जागरूकता रैलियां और स्कूली गतिविधियां शामिल होंगी।
यह प्रशिक्षण शिविर एचपीएसडीआरएफ टीम के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी अजय की उपस्थित में आयोजित किया गया।